लेट नाइट जागने से युवाओं को मॉर्निंग डिप्रेशन, बात-बात पर झल्ला रहे
रायपुरPublished: Jun 06, 2023 01:16:52 pm
Morning Depression: लेट नाइट जागकर युवा मॉर्निंग डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। शहर के साइकाट्रिस्ट के पास इन दिनों ऐसे मामले अधिक आ रहे हैं।


युवाओं को डिप्रेशन
Chhattisgarh News: रायपुर। लेट नाइट जागकर युवा मॉर्निंग डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। शहर के साइकाट्रिस्ट के पास इन दिनों ऐसे मामले अधिक आ रहे हैं। इसकी वजह से उनकी मेमोरी और कॉन्सन्ट्रेशन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। दरअसल, ज्यादातर युवाओं के साथ आज ये समस्या आम हो गई है कि सुबह घर में कोई बात करने की कोशिश करे तो वे झल्ला जाते हैं।