30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Land Mafia: भू-माफियाओं का बड़ा खेल… करोड़ों में बेच दिया NH-53, नहीं माना कलेक्टर का आदेश

CG Land Mafia: भू-अर्जन अधिकारी रायपुर द्वारा वर्ष 1976 में ग्राम चंदनीडीह में पहनं 103/55 की खसरा नं 146/2 रकबा 0.219 हेक्टेयर भूमि राष्ट्रीय राज्य मार्ग में अधिग्रहित भूमि की गई थी।

2 min read
Google source verification
CG Land Mafia

CG Land Mafia: राजधानी में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 बेचने का मामला सामने आया है। यहां की 23,572 वर्ग फुट भूमि की जमीन जो 50 साल पहले अधिग्रहित कर ली गई थी। जिसे 6 जून को बेच दिया गया। करोड़ों की ग्राम चंदनीडीह में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 (रायपुर-भिलाई रोड) की जमीन ही भू-माफियाओं (CG Land Mafia) ने राजस्व अधिकारियों से सांठगांठ कर बेच दी। भू-अर्जन अधिकारी रायपुर द्वारा वर्ष 1976 में ग्राम चंदनीडीह में पहनं 103/55 की खसरा नं 146/2 रकबा 0.219 हेक्टेयर भूमि राष्ट्रीय राज्य मार्ग में अधिग्रहित भूमि की गई थी।

यह भी पढ़ें: CG Bulldozer Action: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई… एक साथ टूटे 210 मकान, 530 पर चलेगा बुलडोजर

जिसे राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ती ना होने के कारण लक्ष्मीचंद पिता गजानंद निवासी कलकत्ता नाम दर्ज चला आ रहा है। खसरा ₹मांक 146/2 रकबा 0.219 हेक्टेयर भूमि पर वर्तमान में राष्ट्रीय राज्य मार्ग बन चुका है। वर्ष 2008-09 के तत्कालीन तहसीलदार द्वारा भूमि खाता का रेकार्ड में दर्ज करने का निर्देश भी दिया गया था।

लेकिन पटवारी ने रेकॉर्ड दुरुस्त नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर उक्त भूमि को बेच दिया गया। 6 जून 2024 को भू स्वामी लक्ष्मीचंद्र अग्रवाल की पावर ऑफ अर्टनी लेकर शिवम दानी ने लेकर अपने पिता आशीष दानी के नाम राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन की रजिस्ट्री करा दी। पत्रिका के पास अधिग्रहण से लेकर बेचने तक के दस्तावेज उपलब्ध हैं।

छत्तीसगढ़ में भू-माफियाओं का सालों से पसरा पांव

CG Land Mafia: कलेक्टर के आदेश को भी नहीं माना

अभिलेख दुरुस्त कर राजस्व अभिलेख में दर्ज किये जाने के लिए आदेश पारित किये जाने के लिए प्रतिवेदन एसडीएम की ओर दिनांक 08 सितंबर 2023 को प्रेषित कर दिया था । नियमानुसार कलेक्टर से दुरुस्ती के लिए अनुमति मिलने के बाद भी आज तक दुरुस्ती नहीं किया गया। इससे साफ है कि इसमें अधिकारियों की मिलीभगत है।

कार्रवाई होगी

मामले में शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद दुरुस्ती होगी। मामले में जिमेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

CG Land Mafia: बार-बार दुरुस्ती के लिए आवेदन, लेकिन रेकॉर्ड मेंटेन नहीं

राष्ट्रीय राज्यमार्ग में अधिग्रहित भूमि का राजस्व रेकॉर्ड दुरुस्त नहीं करने के कारण खसरा नं 146/3 तथा खसरा नं 146/6 के भूमिस्वामी द्वारा वर्ष 2019-20 में भी सीमांकन करवाया गया था। संबंधित अधिकारी को खसरा नं 146/2 का रेकॉर्ड दुरुस्त करने आवेदन दिया गया था। जिस पर कोई कार्यवाही (CG Land Mafia) नहीं की गई। इससे लगी भूमि 146/3 146/4 146/5 146/6 एवं 146/7 के भूमि स्वामियों द्वारा अनेक बार संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन किया जा चुका है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग