नगर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर में अब सीएसआर से लगेगी ग्रिल
प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति, नगरवासियों में हर्ष

बलौदा बाजार। बलौदा बाजार नगर के इकलौते मुख्य मार्ग का निर्माण हुए तीन साल से अधिक समय हो जाने के बाद भी अब तक पूरे मुख्य मार्ग के डिवाइडर में ग्रिल नहीं लगने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जिस पर बलौदा बाजार-भाटापारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूपेश सिंह ठाकुर ने डिवाइडर पर सीआसआर मद से ग्रिल लगाने व पौधरोपण करने की मांग प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव से की थी। 1 अक्टूबर को कलेक्टर सभागार में बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कृष्णायन कॉलोनी से आंंबेडकर चौक लवन रोड तक डिवाइडर में ग्रिल लगाने व प्लांटेशन कार्य की स्वीकृति दी गई है। जिस पर नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। अब ग्रिल लगने से सुरक्षा व पौधरोपण होने से नगर की सुंदरता बढ़ जाएगी।
सीएसआर से संयंत्रों द्वारा लगाया जाएगा ग्रिल
कृष्णायन कॉलोनी से जिला न्यायालय तक न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र रिसदा, जिला न्यायालय से जनपद ऑफिस तक न्यूवोको सीमेंट संयंत्र सोनाडीह, जनपद ऑफिस से वेयर हाउस बस स्टैंड तक अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान, बस स्टैंड से दशहरा मैदान तक श्रीसीमेंट सेमराहडीह, दशहरा मैदान से कॉपरेटिव बैंक व आंबेडकर चौक से रायपुर रोड एसबीआई बैंक तक अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन, आंबेडकर चौक से लवन रोड रिलायंस पेट्रोल पंप अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी द्वारा कार्य का संपादन किए जाने की सहमति दी गई है। डिवाइडर में ग्रिल लगाने व प्लांटेशन कार्य के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा एक करोड़ 20 लाख 60 हजार की स्वीकृति प्रदान की है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज