scriptनगर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर में अब सीएसआर से लगेगी ग्रिल | cg news | Patrika News
रायपुर

नगर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर में अब सीएसआर से लगेगी ग्रिल

प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति, नगरवासियों में हर्ष

रायपुरOct 08, 2020 / 04:54 pm

Gulal Verma

नगर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर में अब सीएसआर से लगेगी ग्रिल

नगर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर में अब सीएसआर से लगेगी ग्रिल

बलौदा बाजार। बलौदा बाजार नगर के इकलौते मुख्य मार्ग का निर्माण हुए तीन साल से अधिक समय हो जाने के बाद भी अब तक पूरे मुख्य मार्ग के डिवाइडर में ग्रिल नहीं लगने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जिस पर बलौदा बाजार-भाटापारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूपेश सिंह ठाकुर ने डिवाइडर पर सीआसआर मद से ग्रिल लगाने व पौधरोपण करने की मांग प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव से की थी। 1 अक्टूबर को कलेक्टर सभागार में बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कृष्णायन कॉलोनी से आंंबेडकर चौक लवन रोड तक डिवाइडर में ग्रिल लगाने व प्लांटेशन कार्य की स्वीकृति दी गई है। जिस पर नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। अब ग्रिल लगने से सुरक्षा व पौधरोपण होने से नगर की सुंदरता बढ़ जाएगी।
सीएसआर से संयंत्रों द्वारा लगाया जाएगा ग्रिल
कृष्णायन कॉलोनी से जिला न्यायालय तक न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र रिसदा, जिला न्यायालय से जनपद ऑफिस तक न्यूवोको सीमेंट संयंत्र सोनाडीह, जनपद ऑफिस से वेयर हाउस बस स्टैंड तक अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान, बस स्टैंड से दशहरा मैदान तक श्रीसीमेंट सेमराहडीह, दशहरा मैदान से कॉपरेटिव बैंक व आंबेडकर चौक से रायपुर रोड एसबीआई बैंक तक अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन, आंबेडकर चौक से लवन रोड रिलायंस पेट्रोल पंप अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी द्वारा कार्य का संपादन किए जाने की सहमति दी गई है। डिवाइडर में ग्रिल लगाने व प्लांटेशन कार्य के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा एक करोड़ 20 लाख 60 हजार की स्वीकृति प्रदान की है।

Home / Raipur / नगर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर में अब सीएसआर से लगेगी ग्रिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो