scriptराजिम माघी पुन्नी मेले में खुले दाल-भात सेंटर | cg news | Patrika News
रायपुर

राजिम माघी पुन्नी मेले में खुले दाल-भात सेंटर

लोगों को 10 रुपए में मिल रहा भरपेट भोजन

रायपुरMar 03, 2021 / 04:43 pm

Gulal Verma

राजिम माघी पुन्नी मेले में खुले दाल-भात सेंटर

राजिम माघी पुन्नी मेले में खुले दाल-भात सेंटर

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मेले में घूमने आ रहे हंै दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इस मेले में श्रद्धालुओं के विश्राम करने के लिए विशाल डोम बनाया गया है। साथ ही डोम से कुछ दूरी पर राजिम की महिला समूह के द्वारा मेले में घूमने आए दर्शनार्थियों के लिए दस रुपए में भरभेट भोजन की व्यवस्था शासकीय सहायता से शुरू की गई। केवल राजिम में 13 महिला स्व सहायता समूह को दाल-भात सेंटर खोलने का आदेश प्राप्त हुआ है। ये दाल भात-सेंटर माघी पुन्नी मेला से लेकर महाशिवरात्रि तक चलेगी। इसमें राजिम आने वाले सभी श्रद्धालुगण दाल-भात सेंटर से मात्र 10 रुपए में भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
मातारानी महिला स्व सहायता समूह, मां शीतला महिला स्व सहायता समूह, जय मां राजिम महिला स्व सहायता समूह, जागृति महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि हमें छत्तीसगढ़ शासन के शासन विभाग से प्रतिदिन 50 किलो चावल प्राप्त हो रहे हैं। ये दाल-भात सेंटर सुबह दस बजे से रात्रि दस बजे तक संचालित रहती हैं। राजिम मेले में घूमने आए मेलार्थियों को ताजा भोजन उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास रहता हैं ताकि दर्शनार्थियों को घर जैसे आनंद की विभूति देता हो। छत्तीसगढ़ शासन की इस महती योजना सभी के लिए लाभकारी हो रही है। एक ओर तो श्रद्धालुओं का लाभ हो रहा हैं तो दूसरी ओर महिला समूह को भी समृद्धि बना रहा है। इससे महिला समूह की आर्थिक स्थिति मजबूत होती जा रही हैं।

Home / Raipur / राजिम माघी पुन्नी मेले में खुले दाल-भात सेंटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो