CG News: पुरीपीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती महाराज के रायपुर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने रेलवे स्टेशन से लेकर आश्रम तक पूजन, वंदन अभिनंदन किया। इस दौरान महाराज ने सनातन संस्कृति के मान बिन्दुओं की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहने की सीख दी। साथ ही कहा, शासन तंत्र सनातन परंपरा के अनुसार चलना चाहिए। तभी अनुकूल वातावरण निर्मित होता और एक अच्छे राज्य का निर्माण होता है।
अपनी प्रयागराज यात्रा पूरी कर सारनाथ एक्सप्रेस से शुक्रवार को सुबह शंकराचार्य महाराज पहुंचे तो सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनकी अगुवानी की। अब 6 जुलाई तक रावांभाठा आश्रम में सुबह के सत्र में दर्शन , दीक्षा और संगोष्ठी कार्यक्रम में सनातनी धर्मावलंबी धर्म, राष्ट्र और ईश्वर से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान शंकराचार्य से प्राप्त कर सकेंगे।
शाम के सत्र में साढ़े पांच बजे से दर्शन एवं आध्यामिक संदेश श्रवण कराएंगे। श्री सुदर्शन संस्थानम आश्रम के मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने बताया कि शंकराचार्य महाराज आचार्य और शासक के संबंध पर दृष्टिकोण देते हैं कि शासनतंत्र के शोधन का दायित्व ऋषियों पर जाता है। मातृशक्ति सर्वोत्कृष्ट हैं।
Published on:
05 Jul 2025 09:04 am