scriptचुनावी महासंग्राम : अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर माया-जोगी का जोर | CG Polls : Jogi and Mayawati will focus on scheduled caste seats | Patrika News
रायपुर

चुनावी महासंग्राम : अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर माया-जोगी का जोर

चुनावी महासंग्राम में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें जमी हुई है

रायपुरSep 22, 2018 / 01:52 pm

Deepak Sahu

CGNews

चुनावी महासंग्राम : अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर माया-जोगी का जोर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के चुनावी महासंग्राम में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें जमी हुई है। बसपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के गठबंधन के बाद यह चर्चा आम है कि बहुजन समाज पार्टी का साथ मिलने के बाद इन आरक्षित सीटों पर अलग तरह की लड़ाई नजर आएगी।

भाजपा के खाते में पिछले चुनाव में इन आरक्षित 10 सीटों में में से 9 सीटें आई थी वहीं कांग्रेस को एक सीट मिली। इन सीटों पर अगर भाजपा अपने प्रदर्शन को बरकरार रखती है तो उसके लिए सत्ता हासिल करना आसान होगा वहीं अगर कांग्रेस या फिर जकांछ और बसपा का गठबंधन ,भाजपा को परास्त करने में कामयाब रहता है तो विधानसभा में वो मजबूत होकर आएंगे। मौजूदा विधानसभा में बसपा के केशव चंद्रा जिस सीट से विधायक हैं वो अनारक्षित है।

पामगढ़ को छोडक़र बाकी सीटों पर जीत का अंतर 10 हजार से ज्यादा रहा है। यह स्थिति तब थी जब जोगी कांग्रेस के साथ थे। मतलब साफ़ है कि अगर बसपा और जोगी कांग्रेस मिल भी जाते हैं तो मुंगेली और डोंगरगढ़ को छोडक़र किसी और विधानसभा में कोई बड़ा उलटफेर करेंगे इसकी संभावना कम है।

Home / Raipur / चुनावी महासंग्राम : अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर माया-जोगी का जोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो