
Chhattisgarh Transfer: लोकसभा चुनाव के पहले छत्तसीगढ़ सरकार ने फिर एक प्रशासनिक सर्जरी करते हुए राज्य कैडर के अधिकारीयों का तबादला कर दिया है। सरकार ने 9 डिप्टी कलेक्टर, 76 एएसपी की जिम्मेदारियां बदल दी हैं। आचारसंहिता लगने के पूर्व सरकार कुछ और अधिकारियों के विभागों में फेबदल कर सकती हैं।
परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर पदस्थ 9 डिप्टी कलेक्टरों की वापस सामान्य प्रशासन में भेज दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग के उपसचिव आरपी पाण्डेय द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें दुर्ग आरटीओ कीर्तिमान सिंह राठोड, बिलासपुर आरटीओ अनुभव सिन्हा, कोरबा आरटीओ शशिकांत राठोड, रायगढ़ आरटीओ दुष्यंत रायस्थ, राजनांदगाव सहायक परिवहन अधिकारी वीरेेन्द्र सिंह और बलौदाबाजार के जिला परिवहन अधिकारी भूपेंद्र कुमार गावड़े का नाम शामिल है। बता दें की परिवहन विभाग के 9 अफसरों की पदोन्नति और स्थानांतरण आदेश जारी करने के बाद प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग में पदस्थ अफसरों को मूल विभाग में भेजा गया है।
पुलिस महकमे से 76 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अधिकारीयों का तबादला किया गया है. इसमें सीएम सुरक्षा से लेकर पीएचक्यू, परिवहन और फिल्ड में तैनात एएसपी प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार के निर्देश गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा बुधवार कोइसका आदेश जारी किया गया है। इसमें दौलतराम पोर्ते को कोंडागांव से रायपुर पश्चिम, कीर्तन राठोड को पीएचक्यू से रायपुर ग्रामीण और संदीप मित्तल को सुकमा से एएसपी क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
Published on:
07 Mar 2024 09:50 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
