
CG VYAPAM Recruitment 2021: मंडी निरीक्षक व उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 को, बनाए गए 69 केंद्र
रायपुर. CG VYAPAM Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में इसके लिए 69 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। संयुक्त कलेक्टर निधि साहू और स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वयक केएस पटले को नोडल नियुक्त किया गया है।
परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों और शिक्षकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा। स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा हॉल तक अभ्यर्थी व पर्यवेक्षक पहुंच सकेंगे। अभ्यर्थी अपने साथ पानी की बोतल, सेनिटाइजर, फोटो साथ ले जा सकेंगे। परीक्षा आयोजन से पूर्व पर्यवेक्षकों को परीक्षार्थियों की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रुप में भेजनी होगी।
आधा घंटा पूर्व पहुंचना होगा परीक्षार्थियों को
परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटरों में परीक्षा के आयोजन से आधा घंटा पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा से पूर्व 26 नवंबर को सेंटर प्रभारियों की बैठक नोडलों ने आयोजित की है। इस बैठक में सभी का पहुंचना अनिवार्य है।
Published on:
25 Nov 2021 08:04 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
