
Fraud: रुपए डेढ गुना करने का झांसा देकर परिचित ने ही ठगे 18 लाख 90 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस
यूक्रेन में ब्लैक राइस की भारी डिमांड बताकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दिल्ली के दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ट्रैवल्स कारोबारियों से 27 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। पुलिस के मुताबिक चरोदा निवासी राहुल बोरकर और उसके भाई ने वेब ई-भारत डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर आदर्श शर्मा और कुलदीप जोशी से संपर्क किया था। इस दौरान कुलदीप और आदर्श ने यूक्रेन में ब्लैक राइस की भारी डिमांड बताकर दोनों को 250 टन ब्लैक राइस सप्लाई करने को कहा। इसके लिए अपनी कंपनी के माध्यम से सप्लाई करने और भुगतान में सुविधा होने का झांसा दिया।
अपनी कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा। इसके एवज में अलग-अलग तरीके से कुल 27 लख 48 हजार 559 रुपए ले लिया। इसके बाद सप्लाई का आर्डर ही नहीं दिया और पैसे भी वापस नहीं किए। इसकी शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में दिल्ली रवाना हुई। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
23 Jan 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
