1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा बने आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल में सदस्य, सेवा कार्यों का लाभ अब छत्तीसगढ़ियों को भी

छत्तीसगढ राज्य औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा के इस मनोनयन पर उनके समर्थकों, भाजपा नेताओं तथा शुभचिंतकों ने बधाईयां दी हैं। मूंदड़ा ने कहा कि इस संगठन का मुख्य उददेश्य समाजसेवा है। विशेषकर गरीब और कमजोर लोगों को ऋण देकर उन्हें आर्थिक सहयोग करना है।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा बने आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल में सदस्य, सेवा कार्यों का लाभ अब छत्तीसगढ़ियों को भी

भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा बने आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल में सदस्य, सेवा कार्यों का लाभ अब छत्तीसगढ़ियों को भी

देश के प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थान आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केन्द्र की मैनेजिंग कमेटी के लिए देशभर से 14 लोगों को चुना गया है। जिसमे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा भी शामिल है। उनका कार्यकाल चार साल का होगा। इस कमिटी में देश के कई दिग्गज, पदमभूषण, पदमश्री और समाजसेवी भी शामिल हैं। संस्थान की चेयरमेन आदित्य विक्रम बिरला की माताजी हैं।

संस्था द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में संगठन के महामंत्री कस्तूरचंद बाहेती ने बताया कि आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केन्द्र की कार्यकारिणी की घोषणा मुंबई में आयोजित बैठक में की गई। इसमें अध्यक्ष पदमभूषण राजश्रीजी बिरला, कार्याध्यक्ष पदमश्री बंशीलाल जी राठी, महामंत्री कुस्तूरचंद जी बाहेती, अर्थमंत्री आनंद जी राठी, सहमंत्री श्यामसुंदर काबरा तथा कार्यकारी मंत्री नवलकिशोर राठी शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर 14 सदस्यों का मनोनयन किया। इनमें भाजपा नेता छगल लाल मूंदड़ा के अलावा अखिल भारतीय माहेश्वर सभा के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी, महामंत्री संदीप काबरा शामिल हैं।

छत्तीसगढ राज्य औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा के इस मनोनयन पर उनके समर्थकों, भाजपा नेताओं तथा शुभचिंतकों ने बधाईयां दी हैं। मूंदड़ा ने कहा कि इस संगठन का मुख्य उददेश्य समाजसेवा है। विशेषकर गरीब और कमजोर लोगों को ऋण देकर उन्हें आर्थिक सहयोग करना है। मेरी कोशिश होगी कि संगठन के द्वारा चलाए जारहे सेवा कार्यो का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल सके।