
,,
रायपुर. दिल्ली के किसान आंदोलन (Farmer protest in Delhi) के समर्थन में शनिवार को छत्तीसगढ़ के अधिकांश राष्ट्रीय व राजमार्गों में दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्काजाम होगा। केंद्रीय कृषि काले कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश के 30 से अधिक संगठनों द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ किसान मज़दूर महासंघ ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
प्रत्येक जिले में एक-एक स्थान पर चक्काजाम करने की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत रायपुर जिला में रसनी (आरंग), बालोद जिला में दल्ली राजहरा, धमतरी, मुंगेली, बिलासपुर, महासमुंद, भिलाई, राजनांदगांव, कोरबा, अम्बिकापुर आदि क्षेत्रों में चक्काजाम किया जाएगा। इसके अलावा रायपुर में भी ट्रेड यूनियन, जनसंगठन और नागरिक संगठन पुराने धमतरी रोड में बोरियाखूर्द में दोपहर 12 बजे से चक्काजाम करेंगे।
कांग्रेस तीन स्थानों पर करेगी चक्काजाम
कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर चक्काजाम करने का फैसला लिया है। इसके तहत रिंग रोड नंम्बर 2 टाटीबंद के पास, रिंग रोड नंम्बर 1 संतोषी नगर चौक के पास और तेलीबांधा थाना के पास दोपहर समय:- 12 से 3 बजे तक चक्काजाम किया जाएगा।
Published on:
06 Feb 2021 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
