scriptसरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली का तौफा, एडवांस मिलेगी एक महीने की सेलरी | Chhattisgarh give diwali gift, employees get one month salary advance | Patrika News
रायपुर

सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली का तौफा, एडवांस मिलेगी एक महीने की सेलरी

सीएम भूपेश बघेल ने भी निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के कर्मचारियों को दीवाली के अवसर पर अक्टूबर माह की सैलरी 25 तारीख तक भुगतान कर दिया जाए। साथ ही पंचायत संचालनालय को भी यह निर्देश दिया गया है कि शिक्षाकर्मियों की बकाया सैलरी दीवाली से पहले भुगतान किया जाए।

रायपुरOct 21, 2019 / 08:39 pm

Karunakant Chaubey

सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली का तौफा, एडवांस मिलेगी एक महीने की सेलरी

सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली का तौफा, एडवांस मिलेगी एक महीने की सेलरी

रायपुर. सोमवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक मंडल के साथ मीटिंग की । उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि दीवाली मनाने के लिए नान के कर्मचारियों को एक माह का वेतन एडवांस में दिया जाएगा। साथ ही DA का भुगतान भी किया जाएगा।

पहली बार इस नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे कलेक्टर ने एसपी को चारो खाने चित्त कर जीत लिया दिल

कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत बांटे जाने वाले चना और गुड़ वितरण के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही बस्तर में भी चना के साथ गुड़ का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चावल उपार्जन के लिए प्लेसमेंट से 108 गुणवत्ता कर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी।

पिता पहले ही छोड़ चुके हैं साथ, मां के कैंसर के इलाज के लिए गरीबी से लड़ाई लड़ रहा है कैलाश

मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रदेश के राजस्व विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के कर्मचारियों को दीवाली के अवसर पर अक्टूबर माह की सैलरी 25 तारीख तक भुगतान कर दिया जाए। साथ ही पंचायत संचालनालय को भी यह निर्देश दिया गया है कि शिक्षाकर्मियों की बकाया सैलरी दीवाली से पहले भुगतान किया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो