
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों के प्रभार बदले, यहां देखिए डिटेल
रायपुर। राज्य शासन (Chhattisgarh Government) द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के पांच अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार अभिषेक शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (2018), सहायक कलेक्टर सरगुजा को अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा जिला कोरबा में पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार 2018 बैच के आईएएस अफसर अविनाश मिश्रा सहायक कलेक्टर बस्तर को अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है। देवेश कुमार ध्रुव (2018) सहायक कलेक्टर बिलासपुर को अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा भेज दिया गया है।
2018 बैच के आईएएस अफसर संबित मिश्रा सहायक कलेक्टर रायगढ़ का तबादला धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ कर दिया गया है। उन्हें यहां अनुविभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2017 बैच के आईएएस अफसर चंद्रकांत वर्मा को सहायक कलेक्टर जिला रायगढ़ में पदस्थ किया गया है। इससे पहले वे जिला रायगढ़ के सारंगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर थे।
Updated on:
16 Sept 2020 10:18 pm
Published on:
16 Sept 2020 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
