12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Sting :सनसनीखेज खुलासा, राजधानी के इन इलाकों में चल रहा गोरख धंधा, ज्यादा पैसों में बेची जा रही शराब

Chhattisgarh Hindi News : राजधानी की आउटर इलाकों की दुकानों में खुलेआम ज्यादा पैसे लेकर शराब बेची जा रही है। जिस शराब की बोतल पर 880 रुपए प्रिंट है, उसका दुकानदार 930 रुपए तक वसूल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Patrika Sting :सनसनीखेज खुलासा, राजधानी के इन इलाकों में चल रहा गोरख धंधा, ज्यादा पैसों में बेची जा रही शराब

Patrika Sting :सनसनीखेज खुलासा, राजधानी के इन इलाकों में चल रहा गोरख धंधा, ज्यादा पैसों में बेची जा रही शराब

रायपुर. राजधानी की आउटर इलाकों की दुकानों में खुलेआम ज्यादा पैसे लेकर शराब बेची जा रही है। जिस शराब की बोतल पर 880 रुपए प्रिंट है, उसका दुकानदार 930 रुपए तक वसूल रहे हैं। वहीं, बीयर की बोतल भी 20 रुपए अधिक में बेची जा रही है। प्रति व्यक्ति अधिकतम 5000 मिली (6 बोतल) शराब खरीदने की छूट है। दुकान संचालक 100 से 200 रुपए अधिक लेकर 12 बोतलों की पूरी पेटी शराब तक देने को तैयार हैं।


यह भी पढ़ें : social media में दूसरे मर्दों के प्यार में पड़ रहीं शादीशुदा महिलाएं, पति से बेवफाई कर छोड़ रहीं घर, सामने आये इतने मामले

दे देते हैं पेटी:

दुकानों में भीड़ कम करने के लिए अधिकतम बिक्री की सीमा में बढ़ोतरी की है। दुकानदार सौ से दो सौ रुपए अतिरिक्त लेकर एक पेटी तक शराब देने को तैयार हैं।

शराब की लिस्ट गायब:

कुछ दुकानों के बाहर अब भी पुरानी रेट लिस्ट ही टंगी हुई है। इसकी आड़ में दुकान संचालक मनमाने दाम मेें शराब की बिक्री कर रहे हैं। 480 रुपए की बोतल को भी दुकान संचालक 700 रुपए तक में बेच रहे हैं।


यह भी पढ़ें : Saavan 2023 : जानिए इन चमत्कारी फूलों के बारे में, जो हैं भगवान शिव को बेहद प्रिय ,इनसे करेंगे उपासना तो मिलेगी योग्य व सुंदर जीवन साथी

टोल फ्री नंबर भी दुकानों से गायब

आबकारी विभाग की ओर से शराब की अधिक कीमतें वसूलने समेत अन्य प्रकार की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 14405 जारी किया है। इसमें कॉल करने पर कॉल ही रिसीव नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, शराब दुकानों के बाहर भी इसका कोई जिक्र ही नहीं किया गया है।

मांढर शराब दुकान

पूरा स्टिंग ऑपरेशन

रिपोर्टर- आरएस चाहिए।

कर्मचारी-930 रुपए दो।

रिपोर्टर- इसका रेट तो 880 रुपए है।

कर्मचारी- नहीं, रेट बढ़ गया है। इसलिए इतना ही देना पड़ेगा।

रिपोर्टर- अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने लिया था 880 में।

कर्मचारी- 930 रुपए ही लगेगा। लेना है तो लो नहीं तो जाओ।

विदेशी शराब दुकान, आरंग

रिपोर्टर- आरएस चाहिए।

कर्मचारी- 930 रुपए दो।

रिपोर्टर- इसका रेट तो 880 रुपए है।

कर्मचारी-नहीं, रेट बढ़ गया है। इसलिए इतना ही देना पड़ेगा।

रिपोर्टर- अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने लिया था 880 में।

कर्मचारी- 930 रुपए ही लगेगा। लेना है तो लो नहीं तो जाओ।