31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों का गढ़ है छत्तीसगढ़, इन 4 Destination में जा कर आप भी उठा सकते हैं प्रकृति का लुफ्त

छत्तीसगढ़ में नदी जंगल और झरनो के अलावा पहाड़ और वादियां भी दुनिया भर में प्रचलित है। देश और दुनिया के लोग केवल उन्ही जगहों को अन्वेषण कर पाते है, जो इंटरनेट और लोगो में प्रचलित है। इन पहाड़ी इलाकों के बारे में जान कर आप भी कहेंगे की कितना खूबसूरत है छत्तीसगढ़।

2 min read
Google source verification
tour.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ़ को लोग झरनों, किलों और मंदिरों के राज्य के रूप में जानते हैं। लेकिन, आप में से कितने लोग इस बात का पता हैं कि छत्तीसगढ़ कुछ अद्भुत हिल स्टेशनों का भी घर है जो शहर से एक आदर्श पलायन हैं। मैनपाट, चिरमिरी, अंबिकापुर, गड़िया पर्वत और बैला डिला राज्य के कुछ सबसे प्रमुख हिल स्टेशन हैं।

मैनपाट
तिब्बती शरणार्थी बस्तियों के कारण मैनपाट को मिनी तिब्बत भी कहा जाता है। 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, सुंदर हिल स्टेशन में कुछ घने जंगल और झरने हैं। यह जगह मांझी मझवार, कंवर और पहाड़ी कोरवा की आदिवासी बस्तियों का भी घर है।

बैला ढीला
1276 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, यह दंतेवाड़ा जिले में राज्य के सबसे आश्चर्यजनक हिल स्टेशनों में से एक है। यह स्थान अपार प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है और इसमें कई सुंदर झरने और हरे भरे जंगल हैं।

गड़िया पर्वत
किला डोंगरी के रूप में भी जाना जाता है, गड़िया कांकेर जिले में स्थित राज्य का सबसे ऊँचा पर्वत है। इस क्षेत्र के प्रमुख आकर्षणों में से एक है पहाड़ के ठीक नीचे बहने वाली दुध नदी।

चिरमिरी
छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए एक और खूबसूरत हिल स्टेशन कोरिया जिले में चिरमिरी है। इस जगह को अक्सर छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा जाता है। हरे-भरे हरियाली से घिरा, यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता, पुराने मंदिरों और कोयले की खदानों के बारे में है। यहां का मौसम साल भर खुशनुमा बना रहता है।