
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 जून को राजधानी रायपुर स्थित डॉ. आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में संत कबीर की वाणी बसती है। महोत्सव का आयोजन सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन छत्तीसगढ़ संत संगठन की ओर से किया गया। महोत्सव में पद्मश्री मदन सिंह चौहान ने भजनों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा शामिल हुए। कबीर स्मृति महोत्सव में देशभर से आए संत शामिल हुए। इनमें बाराबंकी (उप्र) से आए संत निष्ठा साहेब, खरसिया के संत सुधाकर शास्त्री, कबीरमठ नादिया के आचार्य मंगल साहेब, दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास, दामाखेड़ा परम्परा प्रतिनिधि रविकर साहेब, जागु साहेब परम्परा प्रतिनिधि संतजन, दयानाम साहेब परम्परा प्रतिनिधि संतजन, सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन से संत, गुरुजन एवं साध्वी शामिल हुईं।





