scriptचखना सेंटर में सोते रह गए सुरक्षागार्ड इधर शराब दुकान से तिजोरी सहित 27 लाख लेकर फुर्र हुए चोर | Chhattisgarh News: 27 lakh cash stolen in a liquor shop in Raipur | Patrika News
रायपुर

चखना सेंटर में सोते रह गए सुरक्षागार्ड इधर शराब दुकान से तिजोरी सहित 27 लाख लेकर फुर्र हुए चोर

– माना के विदेशी शराब दुकान का मामला- जाते हुए सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड भी ले गए- पुलिस को पुराने कर्मचारियों पर शक

रायपुरFeb 03, 2020 / 08:35 pm

CG Desk

चखना सेंटर में सोते रह गए सुरक्षागार्ड इधर शराब दुकान से तिजोरी सहित 27 लाख लेकर फुर्र हुए चोर

चखना सेंटर में सोते रह गए सुरक्षागार्ड इधर शराब दुकान से तिजोरी सहित 27 लाख लेकर फुर्र हुए चोर

रायपुर। शराब दुकान की सुरक्षा में तैनात 2 सुरक्षाकर्मी रात में शराब पीकर चखना सेंटर में सोते रह गए और चौपहिया वाहन से पहुंचे चोर दुकान में रखी पूरी तिजोरी ही लेकर फरार हो गए। तिजोरी में शराब बिक्री के 27 लाख 70 हजार रुपए थे। सुबह दुकान का सुपरवाइजर पहुंचा, तब चोरी का पता चला। सुपरवाइजर की शिकायत पर माना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना से आबकारी विभाग और शराब दुकान का संचालन करने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। दुकान में लाखों रुपए जमा करके रखा गया था, लेकिन पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। माना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जाते-जाते चोर दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। घटना में शराब दुकान के पुराने कर्मचारियों के अलावा बाहरी प्रोफेशनल गिरोह पर शक जताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक इस दुकान में रविवार-सोमवार की रात चोरों ने धावा बोला। दुकान के पिछले हिस्से में लगे लोह की चादर वाले दरवाजे के निचले हिस्से को मोड़ दिया गया। इसके बाद चोर भीतर घुसे और भीतर के ताले को तोड़कर लॉकर वाले कमरे में गए। इसके बाद सीमेंट के बेस पर लगे लॉकर को उखाड़ कर ले गए। लॉकर में शराब बिक्री का 27 लाख रुपए रखा था। इसे लेकर चोर भाग गए। सुबह करीब 9 बजे दुकान का सुपरवाइजर जयप्रकाश महंत पहुंचा तो लॉकर गायब मिला।
चखना सेंटर में सोते रह गए सुरक्षागार्ड इधर शराब दुकान से तिजोरी सहित 27 लाख लेकर फुर्र हुए चोर

चार- पांच चोरों का गिरोह
शराब दुकान में लोहे के करीब 2 टन वजनी लॉकर में बिक्री की रकम रखते थे। इसे एक-दो चोर नहीं उठा सकते और न ही सीमेंट के बेस को तोड़ सकते हैं। पुलिस को आशंका है कि चोरी की घटना में चार से अधिक आरोपी शामिल हैं। पुलिस घटनास्थल से करीब 10 किमी के दायरे तक तिजोरी की तलाश में लगी रही।

पुराने कर्मचारियों पर शक
करीब तीन माह पहले शराब दुकान में ओवररेट में शराब बेचने की शिकायत मिलने पर तत्कालीन सुपवाइजर को हटा दिया गया था। इसके अलावा दुकान के कई कर्मचारियों को बदला गया है। पुलिस को उन कर्मचारियों पर भी शक है।

तीन दिन की बिक्री का पैसा रखे थे लॉकर में
इस दुकान में रोज 8 से 9 लाख रुपए की शराब बिकती है। बिक्री की राशि को रोज सीएमएस कंपनी ले जाती है और बैंक में जमा करती है, लेकिन इस दुकान में पिछले तीन दिन की बिक्री का पैसा कंपनी नहीं ले गई थी। इस राशि को शराब दुकान के लॉकर में ही रखा था। नियमानुसार इसे बैंक या थाने में रखना चाहिए था।

वर्जन
शराब दुकान में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में सुरक्षा व्यवस्था में खामियां सामने आई है। पुराने कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
तारकेश्वर पटेल, एएसपी-ग्रामीण, रायपुर

Home / Raipur / चखना सेंटर में सोते रह गए सुरक्षागार्ड इधर शराब दुकान से तिजोरी सहित 27 लाख लेकर फुर्र हुए चोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो