scriptरिसोर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, इकठ्ठा होते थे कई जिले के जुआरी | Chhattisgarh Police arrested sixteen gambler from a casino in raipur | Patrika News
रायपुर

रिसोर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, इकठ्ठा होते थे कई जिले के जुआरी

Chhattisgarh crime news: रायपुर के एक रिसॉर्ट में अवैध कसीनो चल रहा था। जहाँ कई जिले के जुआरी (gamblers) इकठ्ठा होते थे

रायपुरJul 15, 2019 / 09:53 pm

Karunakant Chaubey

casino coin

रिसोर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, इकठ्ठा होते थे कई जिले के जुआरी

रायपुर. Chhattisgarh crime news: राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नया रायपुर स्थित कुरैशी रिसॉर्ट में छापा मार कर अवैध कसीनो कॉइन से जुआ खेलते 16 जुआरियों (gamblers) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों में रायपुर संत कई जिले के जुआरी हैं। उनके पास से पुलिस ने 2 लाख 30 हजार रुपए, हजारो कैसिनो क्वाइन जब्त किए हैं।पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक मोहम्मद सलीम को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बीवी के प्यार की कीमत जवान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुरैशी रिसॉर्ट में कैसिनो चल रहा है। सूचना के आधार पर शाम 5 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रिसॉर्ट को चारो तरफ से घेर लिया ताकि कोई भी भाग ना सके। इसके बाद पुलिस अंदर गयी। वहां लोग (gamblers) अलग-अलग टेबल में बैठ कर जुआ खेल रहे थे।

उत्तर प्रदेश के लड़के से छत्तीसगढ़ की लड़की ने फ़ोन पर दोस्ती की व्हाट्सअप पर प्यार किया और फिर…

gamblers
पुलिस को देखते ही वह अफरातफरी मच गयी।सब इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। वहां से पुलिस ने कैश के अलावा 24 मोबाइल, घड़ी और बोरियों में प्लास्टिक क्वाइन भी जब्त किया।

जब Boyfriend ने अपनी Girlfriend के पिता से फोन पर कहा-तेरी बेटी का यार बोल रहा हूं…

रायपुर में कसीनो का पहला मामला

पुलिस का कहना है कि ‘कसीनो कॉइन से जुआ खेलने का ये राजधानी में पहला मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ राखी थाने में जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही इन आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है’ ।

Home / Raipur / रिसोर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, इकठ्ठा होते थे कई जिले के जुआरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो