17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना, सियासी हलचल फिर हुई तेज

Chhattisgarh Political Drama: पंजाब में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चाओं के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) सोमवार को दिल्ली जाएंगे। उनके दिल्ली प्रवास को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
ts_singhdeo_leaves_delhi.jpg

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना, सियासी हलचल फिर हुई तेज

रायपुर. Chhattisgarh Political Drama: पंजाब में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चाओं के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए। मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से दिल्ली दौरे के बारे में जब सवाल पूछा तो बिना जवाब दिए एयरपोर्ट के अंदर चले गए। उनके दिल्ली प्रवास को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

वहीं मंत्री के करीबियों का कहना है कि मंगलवार को उनकी बहन का जन्मदिन है। इस मौके पर परिवार के सभी लोग दिल्ली में एकत्र हो रहे हैं। मंत्री सिंहदेव भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट जाएंगे। बता दें कि बीते दिनों सीएम की कुर्सी को लेकर रायपुर से दिल्ली तक मैराथन मीटिंग का दौर चला था। बताया गया इसमें ढाई साल वाले फॉमूले पर चर्चा हुई। लेकिन किसी ने भी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा था। इस सियासी संकट के बीच कांग्रेस के 40 से अधिक विधायक भी दिल्ली पहुंच गए थे, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

उस वक्त दिल्ली से रायपुर पहुंचे मंत्री सिंहदेव ने अपने बयान में कहा था कि अभी कांग्रेस आलाकमान के निर्णय का इंतजार है। पूरे मन से हाईकमान के साथ पूरी बात हो गई है। अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित है। कुछ अड़चनें भी रहती हैं। निर्णय में कुछ समय भी लग सकता है। समय के हिसाब से हाईकमान जो निर्णय लेगा, उसे स्वीकार करेंगे। सीएम बनाने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, जीवन का वो एक पहलू है। मैं जितना जीवन को समझा हूं, तो यदि कोई चीज स्थायी है, तो वो परिवर्तन है।

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री राजिंदर पाल भाटिया ने की खुदकुशी, पोस्ट कोविड समस्या से जूझ रहे थे भाजपा नेता

यह भी पढ़ें: भाजपा के फायर ब्रांड नेता युद्धवीर सिंह का बेंगलुरु में निधन, एक महीने से लिवर का चल रहा था इलाज