23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGPSC परीक्षा के नतीजे पर बवाल को लेकर CM बघेल का बड़ा बयान कहा – प्रदेश में माहौल खराब कर रही भाजपा

CG Raipur News : सीजीपीएससी को लेकर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा, प्रदेश में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स में से किसी के ब्यूरोक्रेटस और राजनीतिक परिवार का होना कोई अपराध नहीं है।

2 min read
Google source verification
CGPSC परीक्षा के नतीजे पर बवाल को लेकर CM बघेल का बड़ा बयान कहा - प्रदेश में माहौल खराब कर रही भाजपा

CGPSC परीक्षा के नतीजे पर बवाल को लेकर CM बघेल का बड़ा बयान कहा - प्रदेश में माहौल खराब कर रही भाजपा

CG Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर फिर से सियासी हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा प्रदेश में माहौल खराब कर रही है। सीजीपीएससी को लेकर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा, प्रदेश में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स में से किसी के ब्यूरोक्रेटस और राजनीतिक परिवार का होना कोई अपराध नहीं है। (CG Raipur News) पहले बीजेपी के समय में भी ब्यूरोक्रेटस और राजनेताओं के बच्चों का सिलेक्शन हुआ है और मेरे पास पहले भी सिलेक्ट हुए लोगों के नाम हैं, लेकिन उसे उजागर करूंगा तो उन बच्चों का मन खराब होगा। यह बात मुख्यमंत्री ने बुधवार को हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।


यह भी पढ़े : RET: 3 हजार में से 12OO आवेदन रद्द, बड़ गई लोगों की चिंता


बाहर कई तरह की चर्चाएं थी, पर एजेंडा पहले से तय था

मुख्यमंत्री निवास में हुई आपात बैठक पर उन्होंने कहा, बैठक आगामी चुनाव और कार्यक्रमों को लेकर हुई थी। 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम होना है उसकी रूपरेखा तय हुई है। पाटन में भरोसे का सम्मेलन होना है। (CG Raipur News) संभागीय स्तर पर भी सम्मेलन होगा। बाहर कई तरह की चर्चाएं थी, लेकिन बैठक का एजेंडा पहले से तय था और कोई विषय नहीं था।

यह भी पढ़े : पके हुए फल आपके सेहत के लिए हो सकता है खतरा, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

भाजयुमो घेरेगा पीएससी दफ्तर : साव
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) की हाल ही घोषित चयन सूची को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 18 मई को भाजयुमो लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करेगा। उन्होंने कहा, पीएससी की घोषित चयन सूची को लेकर प्रदेश के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। (CG Raipur News) पीएससी की चयन सूची को देखकर यह साफ हो गया है कि यह छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं के साथ सीधी-सीधी धोखाधड़ी है, छल है, अन्याय है। साव ने कहा, चयन सूची को देखकर युवाओं में जिस प्रकार से आक्रोश पनपा है, जिस प्रकार से लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर परीक्षार्थी युवाओं ने शंका व्यक्त की है, प्रदेश सरकार उस पर जवाब दें। आरोप के जवाब में आरोप लगाना ठीक नहीं है।

तथ्य हैं तो सामने लाए, जांच होगी
मुख्यमंत्री ने कहा, सोशल मीडिया में जो बातें उठाई जा रही है, वो दुर्भाग्यजनक है। अगर भाजपा के पास तथ्य है तो उसे सामने लाएं, चयन में कोई गड़बड़ी है तो जरूर दीजिए, इसकी जांच कराएंगे। उन्होंने कहा, केवल आरोप लगाने से आपका कद बड़ा नहीं होगा। (CG Raipur News) भाजपा नेताओं के बच्चों को अगर विधानसभा या लोकसभा में टिकट दिया जाता है। तब कहा जाता है कि योग्यता के आधार पर दिया गया है, लेकिन जब अधिकारियों और नेताओं के बच्चों का पीएससी की परीक्षा में सिलेक्शन हो रहा है, तब सवाल उठाए जा रहे हैं। ये भाजपा का दोहरा चरित्र है।