31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिनीमाता स्मृति दिवस पर CM बघेल बोले – हर ब्लॉक में बनेगा मॉडल जैतखाम, सपनों को कर रहे साकार

Raipur News : शोषण, भेदभाव तथा अत्याचार से मुक्त और समतामूलक समाज के निर्माण में मिनीमाता के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

2 min read
Google source verification
मिनीमाता स्मृति दिवस पर CM बघेल बोले - हर ब्लॉक में बनेगा मॉडल जैतखाम, सपनों को कर रहे साकार

मिनीमाता स्मृति दिवस पर CM बघेल बोले - हर ब्लॉक में बनेगा मॉडल जैतखाम, सपनों को कर रहे साकार

Raipur News : शोषण, भेदभाव तथा अत्याचार से मुक्त और समतामूलक समाज के निर्माण में मिनीमाता के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज की उन्नति तथा विकास के लिए निरंतर कार्य किया। मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद बनी थीं। वर्ष 1952 से 1972 तक सारंगढ़, महासमुंद तथा जांजगीर से सांसद रहीं।

यह भी पढ़े : युवक ने CM बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर की अश्लील टिपण्णी, मचा बवाल, पुलिस कर रही पड़ताल

लोकसभा में अस्पृश्यता निवारण विधेयक पारित कराने में मिनीमाता के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए ये बातें कहीं। सीएम ने कहा, जैसा सपना मिनीमाता ने देखा था, असल में वह हर छत्तीसगढ़िया का सपना था। पिछले पौने पांच साल से हम लोग पुरखों के सपनों का छत्तीसगढ़ निर्माण करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।


कार्यक्रम का आयोजन गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, राजश्री सद्भावना समिति एवं समस्त सतनामी समाज रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के शहीद स्मारक भवन में शुक्रवार को मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजित था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सतनामी समाज बहुल हर विकासखंड में मॉडल जैतखाम निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को सम्मानित किया। साथ ही गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई और अकादमी के साहित्य प्रकाशन का विमोचन भी किया।

यह भी पढ़े : Train Alert : ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों हुई प्रभावित, 14 से 15 अगस्त तक इन एक्सप्रेस के बदले मार्ग....देखें लिस्ट

युवा प्रकोष्ठ ने मनाया मिनीमाता स्मृति दिवस

सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व युवाओं ने मिनीमाता का स्मृति दिवस पंडरी पुराना बस स्टैंड में मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि आजादी की लडाई के साथ-साथ समाज सेवा का काम करने वाली ममतामयी मिनीमाता है। हमारे समाज के युवाओं ने याद करते हुए, उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर मोना खांडे, मोनी काठले, विजय डाहरिया, मनीष रात्रे, नरोत्तम घृतलहरे, संदीप गंगेले और समाज के लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : युवक ने CM बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर की अश्लील टिपण्णी, मचा बवाल, पुलिस कर रही पड़ताल

500 महिलाओं व मेधावी बच्चों का सम्मान

अध्यक्ष केपी खांडे एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह को मंत्री डहरिया और राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया ने भी संबोधित किया। समारोह में महिला स्व सहायता समूहों, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, 10वीं/ 12वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों, पत्रकारों सहित नीट व खेल जगत से जुड़े होनहारों को मिलाकर 500 से भी अधिक प्रतिभाओं को शॉल, साड़ी, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया।

Story Loader