
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को 925 अंकों के साथ महिला एकल में भारत का नंबर एक स्थान बनाए रखने के लिए बधाई दी थी और उन्हें इस साल 28 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शुभकामनाएं दी थीं. आकर्षी, दुर्ग जिले की शटलर, इंडिया मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगातार तीन वर्षों से नंबर एक स्थान बरकरार रखे हुए है.
आकर्षी ने कहा कि वह इस साल अप्रैल में दिल्ली में हुए ट्रायल में अपने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में जगह बनाने में सफल रहीं. आकर्षी ने कहा, "मैंने ट्रायल में सभी सात मैच जीते और शीर्ष पर रहा." इससे पहले, आकांक्षा ने चेन्नई में आयोजित अखिल भारतीय सीनियर सीरीज टूर्नामेंट जीता और उसके बाद हैदराबाद टूर्नामेंट में उपविजेता रही.
आकर्षी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्हें सिंगापुर ओपन और मलेशियाई ओपन से बाहर होना पड़ा. "मैं अपनी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए आशान्वित हूं. मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री ने मुझे बधाई देते हुए ट्वीट किया है और मुझे भविष्य के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. मैं धन्य महसूस करता हूं और निश्चित रूप से प्रमुख से मिलूंगा मेरी वापसी पर मंत्री. मैं सोमवार को हैदराबाद के लिए रवाना हो रही हूं, जहां से मैं बर्मिंघम के लिए उड़ान भरूंगी."
बता दें कि आकर्षि दुर्ग के सेठ सुगन चंद सुराना कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने साल 2009 में अकार्षि दुर्ग के रवि शंकर स्टेडियम के कोच संजय मिश्रा से ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था।
Published on:
18 Jul 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
