1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Sai Chaupal: मुख्यमंत्री साय गांव में लगाएंगे चौपाल, लोगों से पूछेंगे सरकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ कि नहीं..

CM Sai Chaupal: चौपाल में मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और अफसर तक लोगों की समस्याएं पूछेंगे और

2 min read
Google source verification
Bharatmala Project: भारतमाला के भू-अर्जन व मुआवजे की गणना में गड़बड़ी की जांच करेगी EOW, CM साय ने लिया ये बड़ा फैसला

CM Sai Chaupal: प्रदेश की साय सरकार के 14 माह पूरे होने जा रहे है। इस दौरान प्रदेश के शहरों और गांवों के लोगों तक सरकार की योजनाएं कितनी पहुंची है, लोगों को इसका लाभ मिल रहा है कि नहीं. इसकी अब जमीनी स्तर पर पड़ताल की जाएगी। साय सरकार अप्रेल में गांवों में चौपाल लगाएगी। चौपाल में मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और अफसर तक लोगों की समस्याएं पूछेंगे और मौके पर निराकरण कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अफसरों को दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार चौपाल लगाने के लिए शासन स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

CM Sai Chaupal: कांग्रेस ने भी गांवों में लगाया शिविर

प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब उस वक्त भी अप्रेल से मई तक गांवों में लोगों की समस्याओं के निराकरण और ग्रामीण - शहरी जनता से सीधा संवाद करने के लिए तुंहर सरकार तुंहर द्वारा कार्यक्रम चलाया गया था। इस दौरान तत्कालीन सीएम भूपेश खुद लोगों से मुखातिब होकर उनसे सीधे बात करते थे और उनकी समस्याएं पूछने के साथ ही सुझाव भी मांगते थे।

यह भी पढ़ें: CM Sai ने जशपुर में NCC एयर कैडेट्स से मुलाकात कर किया प्रोत्साहित और कहा.. देखें Video

सीएम सचिवालय की निगरानी रहेगी

सूत्र बताते हैं कि चौपाल की पूरी तैयारियां और कार्यक्रम की रूपरेखा सीएम सचिवालय के बड़े अफसरों की निगरानी में बनाई जा रही है। इसके बाद ही सीएम की अनुमति के बाद ही कब से कहां से चौपाल की शुरुआत करनी है इसकी तिथि तय की जाएगी।

…तो लगेगी अफसरों की क्लास

चौपाल में सबसे ज्यादा फोकस केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर होगा। इनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को कितना मिला है इसकी पड़ताल की जाएगी। योजनाओं के लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर क्षेत्र के अफसरों की क्लास भी लग सकती है। ज्यादा गंभीर शिकायत आने पर अफसरों और कर्मचारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी हो सकती है।