7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री रामलला विराजे.. शिवरीनारायण के नर-नारायण मंदिर में CM विष्णुदेव साय ने की पूजा, मंदिरों में भक्तों का तांता

CG Ram Mandir: भगवान श्रीराम की मंजुल मूर्ति देखकर सभी गहरी श्रद्धा में डूब गये। रघुपति राघव राजाराम के गीत के बीच हाथ जोड़े सभी लोग भक्तिभाव में डूबे रहे...

less than 1 minute read
Google source verification
cm_vishnudeo_worship.jpg

CG Ram Mandir: अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली क्षण में छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश राममय हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शबरी की भूमि शिवरीनारायण पहुंचकर नर-नारायण मंदिर में पूजा की। त्रेता युग में इसी भूमि में श्रीराम को जूठे बेर माता शबरी ने खिलाये थे। आज शिवरीनारायण की धरती वैसी ही पुलकित है। आज श्रीराम पुनः अयोध्या धाम में पधारे हैं। आज इस शुभ क्षण को देखने शिवरीनारायण के हजारों लोगों की उपस्थिति दूर तक दिख रही है।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir : श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह... भगवा रंग में रंगा दंतेवाड़ा

इस क्षण की बरसों से प्रतीक्षा थी। जैसे ही भगवान श्रीराम साक्षात रूप में नजर आये। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, महंत राजेश्री रामसुंदर दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण श्रद्धावनत होकर हाथ जोड़े खड़े हो गये। भगवान श्रीराम की मंजुल मूर्ति देखकर सभी गहरी श्रद्धा में डूब गये। रघुपति राघव राजाराम के गीत के बीच हाथ जोड़े सभी लोग भक्तिभाव में डूबे रहे।

यह भी पढ़ें: जब 500 साल से जमीन में दबे मंदिर के सबूत सामने आए तो कोई नकार न पाया, आज बता रहे पूरी कहानी...

शुभ शंखनाद और राम रतन धन पायो के स्वर लहरियों के साथ श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के विलक्षण पल के साक्षी बन रहे हजारों लोग। पायो जी मैंने राम रतन धन पायो की इस धुन में छत्तीसगढ़ का तंबूरा भी शामिल है। भगवान श्रीराम के दर्शन मात्र से सभी लोग धन्य हो गये हैं। भगवान श्रीराम के इस अद्भुत रूप को देखकर सभी मुग्ध हैं। खुशी का पारावार नहीं है। आज भारत के लोगों के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। शिवरीनारायण के इस पवित्र धाम से यह सुंदर दृश्य निहारना लोगों को चमत्कृत कर रहा है।