scriptकोरोना: संक्रमितों के आंकड़े घटे पर मौतें बढ़ीं | Corona: Deaths increased as figures of infected declined | Patrika News
रायपुर

कोरोना: संक्रमितों के आंकड़े घटे पर मौतें बढ़ीं

6000 प्लस मौतें : प्रदेश में 10 दिन से हर रोज 100 से अधिक जानें जा रहींबीते 24 घंटे में 13834 संक्रमित, 165 की मौत
कोरोना 2.0 : 19 दिन में 1911 मौतें
प्रदेश में अब तककुल संक्रमित- 558674
एक्टिव- 129000डिस्चार्ज- 423591
मौतें- 6083टेस्ट- 48673
 

रायपुरApr 20, 2021 / 12:38 am

ramendra singh

कोरोना: संक्रमितों की आंकड़े घटे पर मौतें बढ़ीं

कोरोना: संक्रमितों की आंकड़े घटे पर मौतें बढ़ीं

रायपुर . प्रदेश में भले ही संक्रमित मरीज थोड़े कम मिलने शुरू हुए हों, मगर मौतों का आंकड़ा घटने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि इस महामारी से सोमवार, 19 अप्रैल तक मरने वालों की संख्या 6000 का आंकड़ा पार कर गई। बीते 10 दिन से लगातार 100 से अधिक मौतें दर्ज हो रही हैं, तो 1 से 19 अप्रैल के बीच 1911 लोगों ने घर पर, अस्पतालों में या फिर अस्पताल ले जाते वक्त कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। सोमवार को 165 लोगों की मौत हुई, जिनमें 101 मरीज सिर्फ और सिर्फ कोरोना संक्रमित थे। इन्हें दूसरी कोई और बीमारी नहीं थी।

एक्टिव मरीजों की संख्या 1,29,000 पहुंची

उधर, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 13834 मरीज रिपोर्ट हुए। इनमें सर्वाधिक 2378 मरीज रायपुर में मिले। रायपुर में भले ही संक्रमित मरीज 2 हजार और दुर्ग में भले ही संक्रमित हजार से अधिक मिल रहे हों मगर इन दोनों जिलों में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पीक आ चुका है। ‘पत्रिकाÓ ने सोमवार को सबसे पहले पीक से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी। वहीं सोमवार को 11,815 मरीज स्वस्थ हुए, जो अच्छे संकेत हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,29,000 जा पहुंची है।

रायपुर में और 68 की मौत
रायपुर में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक मौतें हो रही हैं। सोमवार को भी 68 जानें गईं। अब तक रायपुर में 1701 और दुर्ग में 1114 जानें जा चुकी हैं। बाकी अन्य जिलों में मौतों के आंकड़ा 500 के अंदर हैं। सबसे कम 2 मौतें नारायणपुर जिले में हुई हैं।

Home / Raipur / कोरोना: संक्रमितों के आंकड़े घटे पर मौतें बढ़ीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो