scriptएम्स की तीसरी मंजिल से कूदा एक और कोरोना मरीज, मौत, 2 दिन बाद मिलने वाली थी छुट्टी | Corona patient jumped from AIIMS 3rd floor died discharged after 2 day | Patrika News
रायपुर

एम्स की तीसरी मंजिल से कूदा एक और कोरोना मरीज, मौत, 2 दिन बाद मिलने वाली थी छुट्टी

एम्स रायपुर के कोरोना वार्ड की तीसरी मंजिल से गुरुवार को एक मरीज ने कूदकर जान दे दी।

रायपुरNov 27, 2020 / 08:55 am

Bhawna Chaudhary

एम्स की तीसरी मंजिल से कूदा एक और कोरोना मरीज, मौत, 2 दिन बाद मिलने वाली थी छुट्टी

एम्स की तीसरी मंजिल से कूदा एक और कोरोना मरीज, मौत, 2 दिन बाद मिलने वाली थी छुट्टी

रायपुर. एम्स रायपुर के कोरोना वार्ड की तीसरी मंजिल से गुरुवार को एक मरीज ने कूदकर जान दे दी। जांजगीर चांपा निवासी मुरलीधर साहू (49) को 22 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के चलते एम्स में भर्ती करवाया गया था। उसकी स्थिति में सुधार था। डॉक्टर ने उसे घटना के 20-25 मिनट पहले ही कहा था कि तुम्हे 2 दिन बाद छुट्टी दे दी जाएगी। इसके कुछ ही देर के भीतर मुरलीधर ने खुद को टॉयलेट में बंद किया और खिड़की तोड़कर छलांग लगा दी।

इसके बाद इमरजेंसी में आधे घंटे तक चले इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरा एम्स प्रबंधन सकते में है क्योंकि मरीज को छुट्टी दिए जाने की खबर दी गई, न वो मनोरोगी थी, न अन्य किसी बीमारी से ग्रसित था। फिर उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है? इसके पहले भी एम्स के सी-ब्लॉक की तीसरी मंजिल से कूदकर रायपुर निवासी एक कोरोना मरीज ने आत्महत्या की थी। इन दोनों ही घटनाओं में कोई कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो