
रायपुर. कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) शुरू होने में बस एक दिन का ही समय रह गया है। शनिवार की सुबह प्रदेश के 28 जिलों में बने 99 टीकाकरण केंद्रों में टीके लगने लगेंगे। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के रायपुर स्थित मुख्यालय से लेकर दंतेवाड़ा में बने टीकाकरण केंद्र तक में तमाम तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गई है। जिन हेल्थ केयर वर्कर्स को पहले दिन, यानी 16 जनवरी को टीके लगने हैं, उन्हें 15 जनवरी को एसएमएस कर दिए जाएंगे। एसएमएस में लिखा होगा 'आपमन के कोविड19 टीकाकरण (COVID 19 Vaccination) सत्र निर्धारित हवय, समय म आवव।'
विभाग ने टीकाकरण की समूची जिम्मेदारी जिले को दी है। यानी जिन्हें टीके लगने हैं, उन्हें एसएमएस भेजने का जिम्मा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का होगा। कार्यालय से लाभार्थियों को फोन पर भी सूचना दिए जाने की व्यवस्था की गई है ताकि पहले दिन शतप्रतिशत उपस्थिति रहे। नाम भी इसी तरह से फाइनल किए जा रहे हैं। रायपुर जिले में 6 टीकाकरण केंद्र हैं, तो यहां पर पहले दिन 600 वर्कर्स को टीके लगेंगे, प्रदेश के 97 केंद्रों में 9,990 को। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च स्तरीय बैठक की गई। सभी जिलों से तैयारियों और वैक्सीन पहुंचने की जानकारी ली गई। सभी जिलों ने कहा 'हम तैयार हैं।'
16 जनवरी, टीकाकरण का दिन- पढ़ें, क्या कुछ होगा
- सुबह 9-10 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उनका भाषण होगा। उसके बाद टीका लगने शुरू होंगे।
- 97 टीकाकरण केंद्रों में से प्रत्येक में 100 हेल्थ वर्कर को टीके लगेंगे।
- टीकाकरण के पहले दिन की रिपोर्ट राज्य द्वारा तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी। डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ भी अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।
जिन्हें टीके लगने हैं, वे इन 5 बातों का ध्यान रखें
1- मोबाइल पर आए एसएमएस को ध्यान से पढ़ें। इसमें लिखे निर्देशों के मुताबिक आपको इस एसएमएस को टीकाकरण केंद्र में दिखाना होगा, इसलिए डिलीट न करें।
2- एसएमएस में टीकाकरण का समय दिया होगा। निर्धारित समय पर ही पहुंचे।
3- अपने साथ पहचान पत्र रखें। जिसमें आपका नाम, पता दर्ज उल्लेखित हो।
4- टीकाकरण केंद्र में अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति, दोस्त या परिजनों को कोशिश करें की न लाएं। अगर लाएं तो परिसर के बाहर ही रहने को कहें ताकि भीड़ न लगे। व्यवस्था में व्यवधान न हो।
5- टीकाकरण में एक घंटे का वक्त लगेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की शारीरिक-मानसिक परेशानी होती है तत्काल केंद्र प्रभारी को सूचित करें।
स्वास्थ्य विभाग के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने कहा, जिलों में वैक्सीन पहुंच चुकी हैं। टीकाकरण केंद्रों में स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। जिले तय करेंगे कि टीकाकरण से कोई वंचित न रहे। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए तैयार है।
Published on:
15 Jan 2021 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
