scriptकोरोना अलर्ट: केंद्र ने कहा त्योहारों के सीजन में रहेगा खतरा, सैंपलिंग और दवाओं रखें का स्टॉक | Danger of third wave of corona in festival season | Patrika News
रायपुर

कोरोना अलर्ट: केंद्र ने कहा त्योहारों के सीजन में रहेगा खतरा, सैंपलिंग और दवाओं रखें का स्टॉक

सभी संस्थान, धार्मिक, सार्वजनिक स्थल खुल चुके हैं। लोग अप्रैल-मई की त्रासदी को भूलकर चूके हैं। नियमों का पालन नहीं होने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ जाती है।

रायपुरAug 26, 2021 / 10:17 am

Karunakant Chaubey

कोरोना अलर्ट: केंद्र ने कहा त्यौहार सीजन में रहेगा खतरा, सैंपलिंग, दवाओं का स्टॉक रखें

कोरोना अलर्ट: केंद्र ने कहा त्यौहार सीजन में रहेगा खतरा, सैंपलिंग, दवाओं का स्टॉक रखें

रायपुर. केंद्र सरकार ने एक बार फिर कोरोना को लेकर सावधानी बरतने या यूं कहें कि अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे वजह त्यौहारी सीजन को बताया गया है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों की वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए बैठक ली। इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।

केंद्रीय अधिकारियोंने कहा कि, क्योंकि बाजारों में भीड़ बढऩे लगी है। सभी संस्थान, धार्मिक, सार्वजनिक स्थल खुल चुके हैं। लोग अप्रैल-मई की त्रासदी को भूलकर चूके हैं। नियमों का पालन नहीं होने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ जाती है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय अधिकारियों ने इलाज के पुख्ता बंदोबस्त रखने, दवाओं के पर्याप्त स्टॉक, ऑक्सीजनयुक्त बेड और पर्याप्त वेंटिलेटर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य में सभी तैयारियां की जा रही हैं।

बीते 24 घंटे में कोविड के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, एक ही राज्य से 24 हजार से ज्यादा केस

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। बुधवार को देश में कोरोना के नए मामलों में 12 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिली। कोविड के इन नए मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की चिंता भी बढ़ा दी है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। इसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,593 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि 648 कोविड संक्रमितों की जान चली गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो