scriptप्रदेश में थम नहीं रही ‘मौत की लहर’, चार दिन में 95 मौतें, हाई रिस्क वाले को रख रहे होम आइसोलेशन में | 'Death wave' did not stop in state 95 deaths in four days high risk | Patrika News
रायपुर

प्रदेश में थम नहीं रही ‘मौत की लहर’, चार दिन में 95 मौतें, हाई रिस्क वाले को रख रहे होम आइसोलेशन में

प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालात दिसंबर के हर बढ़ते दिन के साथ बिगड़ते चले जा रहे है। अगर, यही स्थिति रही तो कहीं फिर से सितंबर त्रासदी के दिन न देखने पड़ जाएं…।

रायपुरDec 05, 2020 / 09:27 am

Bhawna Chaudhary

corona

रायपुर. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालात दिसंबर के हर बढ़ते दिन के साथ बिगड़ते चले जा रहे है। अगर, यही स्थिति रही तो कहीं फिर से सितंबर त्रासदी के दिन न देखने पड़ जाएं…। क्योंकि बीते 4 दिन में 95 मौतें हो चुकी हैं और इनमें से 32 प्रतिशत मौतें अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर-अंदर हुई है।

इनमें भी 50 से 70 आयु वर्ग के मरीज सर्वाधिक है। स्पष्ट है कि कोरोना लक्षण की पहचान करने में देरी हो रही है, पहचान के बाद कोरोना टेस्ट में देरी हो रही है और उसके बाद अस्पताल शिफ्टिंग में। फिर डॉक्टरों के पास करने के लिए कुछ बचता ही नहीं है।

Home / Raipur / प्रदेश में थम नहीं रही ‘मौत की लहर’, चार दिन में 95 मौतें, हाई रिस्क वाले को रख रहे होम आइसोलेशन में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो