नगर निगम के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
रायपुर। चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद दीपक जायसवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास से वंचित वार्ड के 37 हितग्राहियों ने मंगलवार को रायपुर नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्षद दीपक जायसवाल ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक ने अपनी राजनीतिक हठधर्मिता के कारण 37 परिवारों का प्रधानमंत्री आवास योजना काम निगम के अधिकारियों पर दवाब डाल कर बंद करवा दिया है। विधायक की जिद के कारण गरीबों का मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारी विधायक के इशारे पर काम रहे हैं।