31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्र से खोदकर निकाली गई महिला की डेडबॉडी, परिजनों ने चोरी-छिपे किया था ये काम

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक एेसा मामला सामने आया, जहां एक मृत महिला की लाश को 30 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया।

2 min read
Google source verification
woman dead body

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक एेसा मामला सामने आया, जहां एक मृत महिला की लाश को 30 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया। दरअसल, महीने भर पहले एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिया था। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर तहसीलदार के निर्देशन में पहले शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। सनसनीखेज मामला शिवरीनारायण थानांतर्गत ग्राम कचंदा का है।

गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब तहसीलदार और पुलिस अफसर लाव लस्कर के साथ शिवरीनारायण थानांतर्गत ग्राम कचंदा पहुंचे। ग्रामीण यह सोचने मजबूर हो गए कि आखिरकार प्रशासनिक अमला यहां क्यों आया। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सीधे गांव के बाहर श्मशान घाट की ओर पहुंच गई। मौके पर गांव के कोटवार को बुलाया गया और साथ ही माह भर पहले सड़क दुर्घटना में मृत शैल बाई साहू के परिजनों को भी श्मशान घाट बुलाया गया।

देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ श्मशान घाट में उमड़ पड़ी गांव के लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरकार यह सब क्यों हो रहा है। तहसीलदार के निर्देशन में शैल बाई का शव कब्र से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पोस्टमार्टम कराकर शव को फिर परिजनों को सौंप दिया है।

इस दौरान श्मशान घाट में सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। लोग शव को देख रहे थे, लेकिन मौके पर असहनीय बदबू से परेशान थे। कोई नाक में रुमाल लेकर खड़ा था तो कोई गमछे से अपनी नाक को बांधा था। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी अपने नाक को बंदकर किसी तरह प्रशासनिक कार्रवाई को पूरा कराया। गांव में पहली बार ऐसी घटना देखकर सन्न रह गए।

यह था मामला
बताया जा रहा है कि कचंदा निवासी शौल बाई (42) माह भर पहले अपने मायके मेहदा गई थी। उसका भाई बाइक से उसे छोडऩे कचंदा जा रहा था। इसी दौरान उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे सिम्स रेफर कर दिया। महिला की सिम्स में मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए अपने घर लेकर आ गए और शव को दफना दिया। बुधवार को मामले की डायरी सिम्स से शिवरीनारायण थाना पहुंची। शिवरीनारायण थानेदार ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए एसडीएम से अनुमति ली। अनुमति मिलने के बाद शव को कब्र से निकाला गया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग