
Pariksha Pe Charcha
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा और परीक्षा संबंधी संवाद को बढ़ावा देने वाला परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण इस वर्ष नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है।
इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों तक पहुंचाएं और सभी स्कूल परीक्षा पे चर्चा 2025 का उपयोग कर अपने स्वयं के पोस्टर, क्रिएटिव और वीडियो तैयार कर साझा करें। चयनित क्रिएटिव को mygov प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों के साथ बैठकों के माध्यम से इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है।
परीक्षा पे चर्चा के तहत प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों के लिए 14 जनवरी तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न द्व4द्दश1 प्लेटफार्म ( http:// द्बठ्ठठ्ठश1ड्डह्लद्गद्बठ्ठस्रद्बड्ड. mygov. द्बठ्ठ/) पर पूछे जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा और चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा।
Published on:
27 Dec 2024 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
