scriptनिवेशकों को रिझाने उद्योगपतियों और कंपनियों को न्योता , मंजूरी मिलना बाकी | Entrepreneurs and companies invite investors to get approval | Patrika News
रायपुर

निवेशकों को रिझाने उद्योगपतियों और कंपनियों को न्योता , मंजूरी मिलना बाकी

6 और 7 अप्रैल को नया रायपुर में स्मार्ट सिटी समिट

रायपुरMar 04, 2018 / 01:27 pm

Deepak Sahu

new raipur

SMART CITIES MISSION Government of India hindi

रायपुर . रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने नया रायपुर में निवेशकों को रिझाने के लिए देश की बड़ी कंपनियों और उद्योगपतियों को प्रस्ताव भेज दिया है।नया रायपुर में 6 और 7 अप्रैल को स्मार्ट सिटी समिट का आयोजन किया गया है, जिसके लिए एनआरडीए ने निजी कंपनी के माध्यम से स्मार्ट सिटी से संबंधित कंपनियों के अलावा केंद्र सरकार के प्रमुख अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्ताव भेजा है।स्मार्ट सिटी में काम कर चुकी ट्रांसपोर्ट, ट्रैफिक नेवीगेेशन, हेल्थ, एजुकेशन, इंटरटेनमेंट आदि सेक्टर के प्रतिनिधि भी इस समिट में शामिल होंगे।

READ MORE : अब नहीं बच पाएंगे टैक्स चोर, होली के बाद सख्त हुआ प्रशासन,2200 करोड़ है बकाया

रमन सिंह ने किया विमोचन
प्रस्ताव भेज दिए गए है पर मंजूरी मिलना बाकी
[typography_font:14pt;” >READ MORE : ..जब पीएचडी के अधिकारी बने गुंडा और झाड़ू पकड़कर पहुंचे ASP, क्या है पूरा माजरा आप भी पढ़ें
एनआरडीए सूत्रों के मुताबिक कई कंपनियों को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन उनसे मंजूरी मिलना बाकी है।दो हफ्ते के भीतर कंपनियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।कार्यक्रम के अंतर्गत नया रायपुर में बनने वाले फिल्म सिटी सहित अन्य विशेषताओं पर मेहमानों को जानकारी दी जाएगी।

READ MORE : इन चार परिवारों की बेरंग हुई होली, जब सड़क हादसे में 4 युवकों की हुई मौत

स्मार्ट सिटी के सीईओ को भी बुलाया

कार्यक्रम के लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ को भी आमंत्रित किया गया है, जो कि कार्यक्रम के माध्यम से अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान इंडस्ट्री राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस भी प्रस्तावित किया गया है, इसमें नया रायपुर में निवेश की संभावनाओं पर मुख्यमंत्री अलग-अलग क्षेत्रो के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो