
Chhattisgarh News: हैल्थ साइंस विश्वविद्यालय ने लोकसभा चुनाव के मतदान की वजह से जिस परीक्षा स्थगित की थी, वह अब 9 व 15 मई को होगी। विवि बीडीएस है। फर्स्ट, सेकंड, थर्ड व फाइनल ईयर की परीक्षा लेगा। विवि ने परीक्षा शुल्क 1700 से 3000 रुपए निर्धारित किया है। इसमें 18 फीसदी जीएसटी अलग से देना होगा। यह नियम पिछले साल ही लागू किया गया है। बीडीएस फर्स्ट ईयर की परीक्षा 6 मई को शुरू हो गई है, जो 9 मई तक चलेगी।
सेकंड, थर्ड और फाइनल ईयर की परीक्षा 15 मई तक होगी। विवि ने सभी कॉलेजों को प्रेक्टिकल 25 मई तक कराने को कहा है, ताकि रिजल्ट समय पर निकाला जा सके। विवि ने कहा है कि जिन छात्रों ने ऑनलाइन नामांकन नहीं किया है, उनका फॉर्म ऑफलाइन जमा किया जाएगा। बाकी छात्र ऑनलाइन फार्म भरेंगे। परीक्षा के लिए रायपुर समेत दुर्ग, राजनांदगांव व बिलासपुर में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। निजी कॉलेज दुर्ग, राजनांदगांव व विलासपुर के स्टूडेंट सरकारी मेडिकल कॉलेजों में परीक्षा देंगे।
Published on:
08 May 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
