scriptFed up with harassment of in-laws, married woman committed suicide. | ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति, सास व जेठ खिलाफ रिपोर्ट दर्ज | Patrika News

ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति, सास व जेठ खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

locationरायपुरPublished: Nov 22, 2022 11:39:54 am

Submitted by:

Sakshi Dewangan

शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर पति, सास व जेठ शारीरिक व मानसिक तौर से परेशान करते थे, साथ ही अपने मायके से बंटवारा लेने दबाव बना रहे थे। पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 31जुलाई को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी।

.
file photo

बिलासपुर. करनकापा करगीरोड कोटा निवासी सुर्मीला साहू पति राजेश साहू (35) की शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर पति, सास व जेठ शारीरिक व मानसिक तौर से परेशान करते थे, साथ ही अपने मायके से बंटवारा लेने दबाव बना रहे थे। पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 31जुलाई को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें : फर्जीवाड़ा : जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर जमीन हथियाने की कोशिश, हाईकोर्ट में लगाई रोक

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.