scriptमहिला इंस्पेक्टर को धमकाने के आरोप में BJP नेता और RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ FIR दर्ज | FIR against BJP leader RTI activist for threatening female inspector | Patrika News
रायपुर

महिला इंस्पेक्टर को धमकाने के आरोप में BJP नेता और RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ FIR दर्ज

टीआई मंजूलता राठौर ने दर्ज कराई शिकायत, कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला और भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के खिलाफ अपराध दर्ज।

रायपुरFeb 09, 2020 / 05:13 pm

CG Desk

महिला इंस्पेक्टर को धमकाने के आरोप में BJP नेता और RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ FIR दर्ज

महिला इंस्पेक्टर को धमकाने के आरोप में BJP नेता और RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित डीडी नगर थाना प्रभारी मंजूलता राठौर ने भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास और हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष बनाए गए आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला के खिलाफ डीडी नगर थाना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दोनों के खिलाफ टीआई मंजूलता राठौर को धमकाने का आरोप है।

यह है पूरा मामला
टीआई मंजूलता राठौर का आरोप है – 6 फरवरी की रात को स्थाई वारंटी चंगोराभाठा निवासी रितेश ठाकुर को गिरफ्तार करके थाना लाया गया था। रात्रि करीबन 9. 30 बजे कुणाल शुक्ला और गौरी शंकर श्रीवास थाने पहुंचे और मेरे कक्ष में आकर तेज लहजे में गिरफ्तार वांरटी रितेश ठाकुर को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। दोनों व्यक्ति मुझे मेरे चेम्बर के टेबल को ठोक कर आप वांरटी रितेश ठाकुर को छोड़ दीजिये, नहीं तो आपकी नौकरी खा जायेंगे व आपका नुकसान कर आपके विभाग मे आपकी छवि खराब कर देंगे एवं हम क्या करेंगे आप नहीं जानती कहकर भी धमकी दिए. उक्त शिकायत टीआई द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर है।

दो दिन बात कराया गया FIR
वही मामले में आरोपी बनाए गए केटीयू के कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला ने टीआई द्वारा दो दिन बाद एफआईआर कराने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “सत्य परेशान जरूर हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। थाना प्रभारी का आरोप है कि हमने दुर्व्यवहार किया है तो कृपया उस दुर्व्यवहार का वह वीडियो दिखाएं और मुझे पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता और मीडिया जानती है। किसी भी शासकीय सेवक से इस तरह का दुर्व्यवहार मैंने आज तक नहीं किया है। अगर ये इतनी निंदनीय घटना थी तो 2 दिन बाद एफआईआर दर्ज करने का क्या मतलब होता है। यह बहुत ही हास्य का विषय है।

पूर्व में भी हो चुके है फर्जी एफआईआर
वहीं आरोपी बनाए गए भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा, “मैं अपने परिचित कुणाल शुक्ला के साथ गया हुआ था। हमारे परिचित के व्यक्ति को थाने में बैठा लिया गया था। थाने में किसी प्रकार की कोई ऐसी घटना नहीं घटी है। शासन और पुलिस प्रशासन के टारगेट में मैं पहले से रहा हूं। मेरे खिलाफ पूर्व में भी दो बार एफआईआर दर्ज कर फर्जी मामला बनाया गया है। लगातार मैं सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से बातें रख रहा हूं। उससे सरकार डरी हुई है और इसीलिए इस प्रकार की दमन पूर्वक कार्रवाई की गई है। अब जो भी है इसका सामना न्यायालय में विधि सम्मत किया जाएगा। लेकिन प्रदेश के युवाओं की आवाज को डराने का धमकाने का बहुत ही निचले स्तर की राजनीति का परिचय यहां शासन ने दिया है। ”

सीएम भूपेश को कहा धन्यवाद
मामले में आरोपी बनाए गए भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद् ज्ञापित कर तंज कसा है। श्रीवास ने फेसबुक में पोस्ट करते हुए लिखा है – एक और फ़र्ज़ी मामले में मुझे फ़साने के लिये ग़ैर ज़मानती FIR दर्ज किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद (सत्यमेव जयते) ।

gauri.jpg

Click & Read More Chhattisgarh News.

Home / Raipur / महिला इंस्पेक्टर को धमकाने के आरोप में BJP नेता और RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ FIR दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो