रायपुर

नाबालिग से जबरन शादी और गोलीकांड! युवक, उसका पिता और दोस्त गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज..

CG Crime News: रायपुर में टिकरापारा इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके एक युवक ने जबरदस्ती शादी कर ली। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Jul 14, 2025
नाबालिग से जबरन शादी और गोलीकांड!(photo-unsplash)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में टिकरापारा इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके एक युवक ने जबरदस्ती शादी कर ली। कुछ दिन बाद उसके पिता ने नाबालिग की जान लेने की नीयत से उसे गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें

फ्री फायर गेम में हुई दोस्ती, नाबालिग के प्यार में पड़ी महिला, लड़के से शादी की इच्छा जताकर कर बैठी ये कांड

CG Crime News: अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक, 22 अप्रैल 2024 को टिकरापारा इलाके से नाबालिग को किशोर गाइन जबरन अपनी कार में बैठाकर सरगुजा ले गया। नाबालिग से शादी करके अपने घर में रखा। 5 मई 2024 तक नाबालिग वहीं रही। इस बीच घर में विवाद होने पर किशोर के पिता कन्हाई गाइन ने नाबालिग को एयरगन से गोली मार दी। गोली पीठ में लगी। इससे वह घायल हो गई। इसके बाद नाबालिग को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।

बाद में किशोर और उसके पिता अस्पताल में छोड़कर चले गए। इसकी जानकारी नाबालिग के परिजनों को हुई। वे अस्पताल पहुंचे। इसके बाद नाबालिग को अपने घर ले गए। इस मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में की गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। रविवार को पुलिस ने आरोपी किशोर, उसके पिता कन्हाई और उसके दोस्त विक्की उर्फ समर विश्वास को गिरफ्तार कर लिया।

Published on:
14 Jul 2025 08:14 am
Also Read
View All

अगली खबर