
हुस्न की जाल में फंसाकर युवती ने की अवैध संबंध की रिकॉर्डिंग, Video वायरल करने की धमकी देकर कर रही थी ब्लैकमेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है। शनिवार को राजधानी रायपुर से युवती द्वारा अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर ब्लैमेलिंग और शादीशुदा को दुबारा शादी के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवती ने हुस्न की जाल में फंसा कर युवक को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने का मामला है। पीड़ित शादीशुदा लॉ का छात्र है। युवक का आरोप है कि युवती ने पहले युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसका अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर शादी करने दवाब डालने लगी। इतना ही नहीं वायरल करने की धमकी देकर डेढ लाख रुपए तक वसूल ली। युवक के शिकायत के बाद डीडी नगर पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में रह कर लॉ की पढ़ाई कर रहे युवक ने युवती की हरकतों और धमकियों से परेशान होकर डीडी नगर थाने में जाकर आपबीती बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है पैसे देने के बाद भी उसे बार- बार परेशान कर रही थी जिसके वजह से वह लगातार मानसिक तनाव में चल रहा था। युवक का नाम अजय कुमार चौरे है।
अजय ने बताया पढ़ाई करने के दौरान ही दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए और मिलना जुलना शुरु हो गया। इस बीच छात्र और युवती के बीच अवैध संबंध बनना शुरु हो गए। तभी युवती चुपके से अश्लील वीडियो और फोटो कैमरे में कैद कर ली। इसी अश्लील वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेलिंग करने लगी। युवक शादीशुदा है फिर भी युवती उसे अपने साथ शादी करने के लिए दवाब बना रही थी। शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने के साथ ही युवती धीरे-धीरे उससे डेढ लाख रुपए वसूल चुकी थी।
बार - बार युवती उसे परेशान कर रही थी। जिससे वह तंग आकर उसने डीडी नगर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल युवती से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें डीडी नगर पुलिस के मुताबिक अजय कुमार और युवती के बीच पारिवारिक संबंध है। इनके बीच पिछले 2 साल से संबंध था। युवती डोंगरगढ़ की रहने वाली है। जिसकी उम्र 25 वर्ष है।
अजय शादीशुदा है और रायपुर में लॉ की पढ़ाई कर रहा है। युवती 15 जनवरी 2020 से अजय को ब्लैकमेल कर रही थी। पैसे लेने के बाद शादी के लिए दबाव बना रही थी। अजय ने शुक्रवार रात 10 बजे उसके खिलाफ डीडी नगर थाने में शिकायत कराया है। युवती भी अपना पक्ष रखने थाने पहुंची थी। लेकिन प्रारंभिक पूछताछ के बाद युवती को हिरासत में लिया गया है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
18 Jan 2020 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
