scriptछत्तीसगढ़ में 502 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन | Govt Job will be recruited in chhattisgarh for 502 post | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में 502 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

जल्द ही प्रदेश की दो मुख्य रोजगार एजेंसियां विभिन्न 502 पदों पर परीक्षाएं लेंगी

रायपुरJun 28, 2018 / 12:06 am

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ में 502 रिक्त पदों पर होगी, इस तारीख से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों के भीतर हजारों बेरोजगारों को सरकारी नौकरी प्राप्त का सुनहरा मौका मिलने। जल्द ही प्रदेश की दो मुख्य रोजगार एजेंसियां विभिन्न 502 पदों पर परीक्षाएं लेंगी। इनमें व्यापमं के 70 तो, वहीं राज्य लोक सेवा आयोग के 432 पद शामिल हैं।
Read More News: होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते है तो यहां मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, जल्द करें आवेदन

इनमें गृह विभाग, खनिज संसाधन एवं विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राज्य लोक सेवा आयोग, राज्य अभियांत्रिकी सेवा, राज्य सेवा के साथ मेडिकल कॉलेज की भी रिक्तियां शामिल हैं। वहीं स्वीकृत पदों में नवीन रिक्त पदों की संख्या 440, तो वहीं बैकलॉग पदों की संख्या 62 हैं। जिसमें खनिज निरीक्षक के 31 और वैज्ञानिक अधिकारी के 31 पद शामिल हैं। इनमें से व्यापमं की ओर से ली जाने वाली परीक्षा 5 अगस्त को, तो लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं विभिन्न तारीखों में आयोजित की जाएंगी।
Read More News: 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, बिजली विभाग में 1212 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

गृह पुलिस विभाग
वैज्ञानिक अधिकारी – 31 पद
खनिज संसाधन एवं विभाग
सहायक भौमिकविद् और खनिज निरीक्षक – 40 पद
खेल एवं युवा कल्याण विभाग
सहायक संचालक, प्रशासक, खेल अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी – 5 पद
राज्य अभियांत्रिकी सेवा – अधिकारी – 26 पद
राज्य सेवा – 299 पद
(मुख्य परीक्षा तक पहुंची प्रक्रिया)
परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं
लोक सेवा आयोग – 31 पद

Read More News: चाहिए सरकारी नौकरी तो जल्द करें आवेदन, यहां निकली है इन पदों पर भर्तियां

व्यापमं की ओर से
पं. ज. ने. स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय – 70 पद – 5 अगस्त को होगी परीक्षा

कुछ विभागों की भर्तियों पर प्रक्रिया परीक्षाओं तक जा पहुंची हैं, वहीं कुछ की परीक्षाएं एक-दो माह के भीतर आयोजित की जाएंगी। शेष अन्य पदों के लिए अभी किसी भी विभाग से मांग-पत्र नहीं मिला है।
डॉ. एके मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, लोक सेवा आयोग

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में 502 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो