27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक से 26 किलोमीटर दूरी तय कर दुर्गम पहाड़ी गांव आमामोरा पहुंचे कलेक्टर सहित आला अधिकारी

उबड़-खाबड, नदी-नाले, पथरीली पहाड़ी व कच्ची पगडंडियों से मोटर साइकिल में 26 किलोमीटर की दूरी तय कर जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले, वनमंडलाधिकारी मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, सीआरपीएफ के सीईओ वी.के. सिंह सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने आदिवासी बाहुल्य व सघन वनों के बीच बसे ग्राम आमामोरा पहुंचे।

2 min read
Google source verification
बाइक से 26 किलोमीटर दूरी तय कर दुर्गम पहाड़ी गांव आमामोरा पहुंचे कलेक्टर सहित आला अधिकारी

बाइक से 26 किलोमीटर दूरी तय कर दुर्गम पहाड़ी गांव आमामोरा पहुंचे कलेक्टर सहित आला अधिकारी

गरियाबंद। उबड़-खाबड, नदी-नाले, पथरीली पहाड़ी व कच्ची पगडंडियों से मोटर साइकिल में 26 किलोमीटर की दूरी तय कर जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले, वनमंडलाधिकारी मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, सीआरपीएफ के सीईओ वी.के. सिंह सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने आदिवासी बाहुल्य व सघन वनों के बीच बसे ग्राम आमामोरा पहुंचे। अपने बीच जिले के सबसे बड़े अधिकारियों को देखकर ग्रामीण गदगद हुए। उल्लेखनीय है कि यह ग्राम मुख्यमार्ग से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां लगभग 110 परिवार निवास कर रहे हैं। जिले में विकास की गति को तीव्रता प्रदान करने कलेक्टर आकाश छिकारा ने पदभार ग्रहण के उपरांत लगातार दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों व नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का स्वयं जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सुबह कलेक्टर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अचानक आमामोरा ग्राम पहुंचे।
बता दे कि ग्राम आमामोरा में शाला प्रवेशोत्सव तथा स्वास्थ्य परीक्षण व सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेशी बच्चों को पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा स्कूल बैग, पुस्तक-कापी, खेल सामग्री, टिफिन, पानी बॉटल सहित अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। इसी तरह ग्रामीणों को छाता सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा 31 हितग्राहियों को उड़द बीज पैकेट, उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट बीज व खाद्य विभाग द्वारा 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण व सामग्री वितरण शिविर का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां व सामग्री वितरण करें। बारिश के मौसम को ध्यान में रखकर आवश्यक दवाइयां ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से आत्मीय चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं शासन-प्रशासन द्वारा आप लोगों के बेहतरी के लिए कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने गांव के बच्चों से बात करते हुए सभी बच्चों को स्कूल, छात्रावास में जाने के लिए प्रेरित किया व उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश दी। उन्होंने गांव के बुजुर्ग बरातु राम, रूपा मेघवाल व अन्य लोगों से चर्चा कर वृद्धावस्था पेंशन, राशन सहित उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस पर लोगों ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर ने सभी पात्र परिवारों को वन अधिकार पट्टा सहित आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने कहा कि जिला प्रशासन आपके गांव तक पहुंची है। उन्हें अपनी मांग व समस्याओं से जरूर अवगत कराएं। यहां से जिला मुख्यालय गरियाबंद लगभग 70 किलोमीटर दूर पर है। आप सभी लोगों के लिए जिला मुख्यालय आ पाना मुश्किल रहता है, इस कारण प्रशासन आप लोगों की समस्याएं जानने पहुंची है। उन्होंने कहा कि आप लोग पुलिस को अपना मित्र समझें और सहयोग करें। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने भी ग्रामीणों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, जनपद सीईओ गरियाबंद नरसिंग ध्रुव, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग