
रायपुर। Hamar Flix Studio: छत्तीसगढ़ में एक ऐसा भी गांव है जहां के बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग यूट्यूब से हर महीने कमाई कर रहे हैं। गांव वालों के ऐसे जज्बे और जुनून को देकर अब मदद की पहल की है। बता दें कि रायपुर से लगे तुलसी गांव, देश के पहले यूट्यूबर्स गांव के रूप में पहचान बनाई है। (first YouTubers village in Chhattisgarh) अब उनके सपनों को पंख देने के लिए जिला प्रशासन ने गांव में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक स्टूडियो स्थापित किया है। जिसमें लगभग 1100 यूट्यूबर्स रहते हैं।'हमार फ्लिक्स' की तर्ज पर प्रशासन जिले के अन्य गांवों में भी इसी तरह के स्टूडियो स्थापित करने की योजना बना रहा है।
हर आयु वर्ग के लोग यूट्यूब में सक्रिय
Hamar Flix Studio: रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा, "राज्य की राजधानी से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित यूट्यूबर गांव में अलग-अलग आयु वर्ग के बड़ी संख्या में यूट्यूबर रहते हैं और वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सक्रिय हैं। गांव के कई कंटेंट क्रिएटर्स के पास अनुयायियों के साथ-साथ विचारों का भी उल्लेखनीय आधार। गांव की विशिष्टता के बारे में जानने के बाद, हमने तुलसी का दौरा किया और आधुनिक उपकरणों और स्टूडियो के अभाव में रचनाकारों के सामने आने वाली समस्याओं का जायजा लिया।
यूट्यूबर्स को हो रहा लाभ
Hamar Flix Studio: कलेक्टर ने आगे कहा कि रचनाकारों के सामने आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए एक कदम के रूप में और उन्हें प्रेरित करने के लिए, जिला प्रशासन ने एक स्टूडियो 'हमार फ्लिक्स' की स्थापना की है। स्टूडियो की स्थापना से यूट्यूबर्स को लाभ हो रहा है और साथ ही वीडियो को संपादित और अपलोड करते समय रचनाकारों के सामने आने वाली समस्याओं का भी समाधान हो रहा है।'
निर्माता अब अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो बनाने में सक्षम
Hamar Flix Studio: तिल्दा जनपद के सीईओ विवेक गोस्वामी ने कहा, "सीएसआर गतिविधि के एक भाग के रूप में विकसित स्टूडियो की स्थापना के साथ, निर्माता अब अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो बनाने में सक्षम हैं। यह स्टूडियो रचनाकारों के कौशल को निखारने और उन्हें प्रेरित करने में सहायक होगा।" बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक सक्रिय रूप से सामग्री में अपनी भागीदारी दर्ज कर रहे हैं और उनमें से कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अच्छी कमाई कर रहे हैं।
Updated on:
30 Sept 2023 01:36 pm
Published on:
30 Sept 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
