ऐ भाई, जरा संभल के… राजधानी की बीच सड़क पर चलती-फिरती गोशाला
ये राजधानी रायपुर की सड़कें हैं... चौंकिए नहीं, बल्कि जरा संभल के आगे सड़क पर चलती-फिरती गोशाला से सामना होने वाला है। यदि थोड़ी-सी चूक हुई तो फिर खतरा बड़ा है। ऐसे ही हालात में लोग बचा-बचाकर सड़कों पर आवाजाही करने को मजबूर हैं।