29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होलिका दहन पर सुबह 10 बजे से लग जाएगा भद्राकाल, यह है होली जलाने का शुभ मुहूर्त

इस बार 20 मार्च को होलिका दहन के लिए लोगों को रात 9 बजे तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ेगा

less than 1 minute read
Google source verification
CGNews

होलिका दहन पर सुबह 10 बजे से लग जाएगा भद्राकाल, यह है होली जलाने का शुभ मुहूर्त

रायपुर. कुछ ही दिनों में होली की त्यौहार है जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। होली से पहले होलिका दहन मनाया जाता है। इस बार 20 मार्च को होलिका दहन के लिए लोगों को रात 9 बजे तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ेगा। क्योकि 20 मार्च को सुबह 10 बजे से भद्रा लग जाएगी। पंडितों का कहना है कि ग्रह नक्षत्र के हिसाब से भद्राकाल को शुभ नहीं माना जाता है। इस वजह से रात 9 बजे के बाद ही होली जलाना ठीक रहेगा।

रंग गुलाल के पर्व होली की तैयारियां चारो ओर शुरू हो चुकी है। सभी मोहल्ले और कॉलोनियों में बच्चे और युवाओं की टोलियां लकडिय़ों का ढ़ेर इक_ा कर होलिका जलाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

परीक्षा के सीजन में पडऩे वाले इस त्यौहार के लिए खासतौर पर शाम के समय टोलियां लकड़ी-झाड़ डाली का ढ़ेर लगाने लगे हैं। शहर में मठपूरैना, संतोषी नगर जैसी जगहों पर रिंग रोड के सर्विस लेन के किनारे होली दहन के लिए ढ़ेर देखे जा सकते हैं। वहीं सुंदर नगर, काली बाड़ी रामसागर पारा, गंजमंडी जैसे जगहों पर ढ़ोल-नगाड़ों की दुकानें भी सज गई हैं। यहां 300 से 800 रुपए तक नगाड़े बेचे जा रहे हैं।

आम बगीचों में फाल्गुनी गीतों की बहार आज
आम बगीचा सुंदर नगर चौक में गुरूवार को शाम 4 बजे से फाल्गुनी गीतों की बहार रहेगी। कान्हा की बांसूरी का संगम होगा।