16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में किया गया पेश, ED ने मांगी सात दिन की मांगी रिमांड

विश्नोई के अलावा लक्ष्मी तिवारी और सुनील अग्रवाल को पेश किया जा रहा है. इससे पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है. ईडी की ओर से को सात दिन की रिमांड पर देने की मांग की गई है.

3 min read
Google source verification
sameer1.jpg

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से जिस गिरफ्तारी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की है. आईएएस समीर विश्नोई सहित तीन लोगों को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारी अभी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं. विश्नोई के अलावा लक्ष्मी तिवारी और सुनील अग्रवाल को पेश किया जा रहा है. इससे पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है. ईडी की ओर से को सात दिन की रिमांड पर देने की मांग की गई है.

सुनील अग्रवाल की पैरवी करने के लिए विजय अग्रवाल और एक अन्य अधिवक्ता पहुंचे हैं. आईएएस समीर विश्नोई को पूछताछ के लिए 7 दिन का रिमांड मांगा है साथ ही कोर्ट को बताया है कि उनके फार्महाउस और घर से संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं जिसकी जांच के लिए उन्हें रिमांड पर लिए जाने की जरूरत है बताया जाता है कि रिमांड के दौरान उन्हें कानपुर ले जाने की जानकारी मिल रही है.


फोर्थ फ्लोर पर ईडी से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट है, जहां आईएएस विश्नोई सहित बाकी दोनों को ले जाया गया है. बड़ी संख्या में मीडिया के लोग भी मौजूद हैं. वहीं सभी सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में हैं.


ईडी ने आईएएस अधिकारी को क्यों किया गिरफ्तार?
आईएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया किया गया है, जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी. इससे पहले एजेंसी ने रायपुर स्थित ‘छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी’ के सीईओ एवं 2009 बैच के आईएएस अधिकारी विश्नोई से बुधवार को पूछताछ की थी.


ईडी ने 11 अक्टूबर को की थी छापेमारी
एजेंसी ने 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में कई छापे मारने के बाद ये गिरफ्तारियां कीं. राज्य में इन छापों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि यह डराने की कोशिश है और चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा यह और बढ़ेंगी.


IAS की पत्नी ने की सीएम से मुलाकात
सीएम भूपेश बघेल से मिली IAS समीर विश्नोई की पत्नी. ईडी द्वारा गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई की पत्नी ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौटे थे. समीर की पत्नी परिजनों के साथ रायपुर पुलिस लाइन के हेलीपैड पहुंची थीं.


कोरबा कलेक्ट्रेट में ED की दबिश
ईडी की टीम ने कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में भी छापा मारा. लगभग एक दर्जन अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. कोरबा में कोयले से जुड़े मामले की ईडी के अधिकारी के जांच की गई . जहां कलेक्टर से भी पूछताछ की की गई. कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था.


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग