
लोहा कारोबारी के घर आयकर का छापा, 46 लाख कैश और और लेनदेन के दस्तावेज बरामद
रायपुर. Income Tax Raid in Raipur: आयकर अन्वेषण विभाग विशाखापट्नम की टीम ने रायपुर के लोहा कारोबारी और उसके भाई के अनुपम नगर एवं उरला स्थित फैक्ट्री में बुधवार को छापामारा। 10 सदस्यीय टीम सुबह 9 बजे कारोबारी के तीनों ठिकानों पर पहुंची। इस दौरान दस्तावेजों, लेनदेन, स्टॉक, उत्पादन और टैक्स रिटर्न के फाइलों की छानबीन की।
तलाशी के दौरान फैक्ट्री में कुछ घंटों तक जांच करने के बाद फाइलों को जब्त किया गया है। वहां जांच कम्प्लीट करने के बाद इस समय कारोबारी के घर पर जांच कर रही है। वहां तलाशी में 56 लाख नगद और रायपुर स्थित एक बैंक में 1 लॉकर मिला। इसके संबंध में पूछताछ करने के बाद कारोबारी की उपस्थिति में इसे खुलवाया गया। लेकिन, उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। फिलहाल रकम के संबंध में कारोबारी द्वारा कोई हिसाब नहीं दिया गया है।
बताया जाता है कि विशाखापट्नम स्थित मोर फेरोएलाइज कंपनी में रायपुर के कारोबारी की साझेदारी है। कुछ बड़े लेनदेन से संबंधित इनपुट मिलने के बाद टीम को जांच करने के लिए रायपुर भेजा गया है। आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विशाखापट्नम में रायपुर के उरला स्थित फैरो एलायज कंपनी और उसके संचालन के नाम टैक्स चोरी के संबंधित दस्तावेज मिले है।
इसका वेरिफिकेशन करने के लिए टीम आई है। छापेमारी की पूरी कार्रवाई विशाखापट्नम आयकर विभाग द्वारा की जा रही है। उनके सहयोग के लिए 7 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इस समय कारोबारी के घर पर तलाशी का काम चल रहा है। इसके गुरूवार तक पूरा होने की संभावना आयकर विभाग के अधिकारियों ने जताई है।
फैक्ट्री में कुछ नहीं मिला
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कारोबारी के फैक्ट्री में कार्रवाई के दौरान लेनदेन से संबंधित कुछ दस्तावेज ही मिले है। वहीं घर पर बनाए गए अस्थाई दफ्तर में गड़बड़ी मिलने के बाद 10 सदस्यीय टीम जांच करने में जुटी हुई है। कारोबारी से लेनदेन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही दस्तावेजों से उसका मिलान किया जा रहा है। बता दें विशाखापट्नम स्थित मोर फेरोएलाइज में स्थानीय टीम द्वारा छापामारा गया है। वहां भी टीम तलाशी का काम कर रही है।
Published on:
26 Aug 2021 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
