scriptभारतीय रेलवे छत्तीसगढ़ को देगा एक नई सौगात, इस नक्सल क्षेत्र में भी जाएंगी ट्रेनें | indian railway going to connect bastar by new rail line in CG | Patrika News
रायपुर

भारतीय रेलवे छत्तीसगढ़ को देगा एक नई सौगात, इस नक्सल क्षेत्र में भी जाएंगी ट्रेनें

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बस्तर क्षेत्र को रेल सेवा से जोडऩे के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

रायपुरAug 30, 2018 / 11:17 am

Deepak Sahu

train

भारतीय रेलवे छत्तीसगढ़ को देगा एक नई सौगात, इस नक्सल क्षेत्र में भी जाएंगी ट्रेनें

केपी शुक्ला@रायपुर. भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बस्तर क्षेत्र को रेल सेवा से जोडऩे के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस क्षेत्र में जिन रेल लाइनों का निर्माण किया जाना है, उसकी सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को बिलासपुर जोन ने सौंप दी है। लेकिन अभी तक धमतरी-कांकेर से होते चारामा तक 60 किमी रेल लाइन का निर्माण शुरू नहीं हुआ है।

बिलासपुर जोन सीनियर सीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि के प्रदेश में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए इन रेल लाइनों को सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है।

Hindi News/ Raipur / भारतीय रेलवे छत्तीसगढ़ को देगा एक नई सौगात, इस नक्सल क्षेत्र में भी जाएंगी ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो