
Indian Railway IRCTC
रायपुर. Indian Railway News: बिलासपुर रेलवे के ब्रजराजनगर सेक्शन में चौथी लाइन पर ट्रेनें दौड़ाने के लिए जिन 36 ट्रेनों को रद्द (Train Cancel) किया गया था, उनमें से अधिकांश एक्सप्रेस पटरी पर लौट आई हैं। इसके साथ ही रायपुर स्टेशन से होकर अनेक राज्यों के बीच यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब सिर्फ दर्जनभर ट्रेनें ही 30 दिसंबर तक मेगा ब्लाक के कारण बारी-बारी से रद्द रहेंगी।
ब्रजराजनगर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक से मुख्य हावड़ा-मुंबई लाइन की ट्रेनों के कैंसिलेशन का दौर 24 दिसंबर से शुरू हुआ। इसके साथ चौथी लाइन का काम पिछले चार दिनों से तेजी से चल रहा है। अफसरों की मानें तो पूरा होने पर इस सेक्शन में 130 किमी की रफ्तार से मेल और सुपरफास्ट चलेंगी। अभी 30 दिसंबर तक इसी सेक्शन में पटरी कनेक्टिविटी का काम चलेगा।
ब्लॉक ऐसे वक्त में लिया गया, जब लोग क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए तीन से चार महीना पहले से रिजर्वेशन करा रखे थे। परंतु रिजर्वेशन टिकट रेलवे को कैंसिल करना पड़ा तो काफी राजस्व का नुकसान भी हुआ। वहीं हजारों यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है, परंतु पटरी इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त कराना भी जरूरी था।
ये सभी एक्सप्रेस ट्रेनें पहले जैसा चलने लगी
हावड़ा-मुंबई मेल, बिलासपुर से पटना एक्सप्रेस, हटिया-कुर्ला, विशाखापटनरम-अमृतसर, शालीमार-कुर्ला, पोरबंदर-सांतरागाछी, झारसुगड़ा-गोंदिया, बिलासपुर-टिटलागढ़, हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार, कुर्ला-भुवनेश्वर, कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-अमृतसर, अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला तथा साईंनगर-शिर्डी हावड़ा एक्सप्रेस पहले जैसा चलने लगी हैं। इसके साथ ही इन सभी ट्रेनों का रिजर्वेशन भी तेजी से रेलवे काउंटरों और ई-टिकटिंग से यात्री करा रहे हैं।
अब 27 से 30 दिसंबर तक ये ट्रेनें कैंसिल
27 को नांदेड़-सांतरागाछी, कुर्ला-हटिया, भुवनेश्वर-कुर्ला, 28 दिसंबर को इंदौर-पुरी, पुरी-कुर्ला, कुर्ला-कामाख्या, मुंबई-हावड़ा, 29 दिसंबर को सांतरागाछी-नांदेड़, पुरी-बीकानेर, कुर्ला-भुवनेश्वर, अमृतसर-विशाखापट्टनम, कुर्ला-शालीमार तथा 30 दिसंबर को पुरी-इंदौर, बलसाड-पुरी, कुर्ला-पुरी, भुवनेश्वर-कुर्ला, गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर, बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
Published on:
26 Dec 2021 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
