IPS Vijay Raman passes away : आईपीएस अफसर विजय रमन का निधन हो गया है।
रायपुर।IPS Vijay Raman passes away : आईपीएस अफसर विजय रमन का निधन हो गया है। अफसर रमन अपनी बहादुरी के लिए चर्चित थे। सन 1975 में मध्य प्रदेश में आईपीएस थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्हें राजीव गांधी की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।
IPS Vijay Raman passes away : आईपीएस रमन पुणे में निवास कर रहे थे। रायपुर में एसपी रह चुके है। मध्य प्रदेश में आईपीएस पद पर कार्यरत के दौरान उन्होंने चंबल के कुछ डाकुओं को मुठभेड़ में मारा था। आईपीएस रमन कश्मीर में बीएसएफ और सीआरपीएफ में भी शामिल थे। इस दौरान स्पेशल डीजी के पद पर उन्होंने आतंकी हमलों का भी सामना किया। उनके साहस और बहादुरी के लिए उन्हें 3 राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया जा चुका है।