scriptJCI फेमिना सिटी ने किया गया प्री-होली सेलिब्रेशन का आयोजन, होली के गानों पर जमकर थिरके | JCI femaina city organized pre holi celebration in Raipur | Patrika News
रायपुर

JCI फेमिना सिटी ने किया गया प्री-होली सेलिब्रेशन का आयोजन, होली के गानों पर जमकर थिरके

छत्तीसगढ़ में जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी में होली मिलन मनाया गया। जिसकी थीम ”बालीवुड रंगीला” थी।

रायपुरMar 17, 2019 / 02:03 pm

Deepak Sahu

pre holi celebration

JCI फेमिना सिटी ने किया गया प्री-होली सेलिब्रेशन का आयोजन, होली के गानों पर जमकर थिरके

रायपुर. छत्तीसगढ़ में जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी में होली मिलन मनाया गया। जिसकी थीम ”बालीवुड रंगीला” थी। जिसमें फिल्मी दुनिया का तड़का लगाते हुए संस्था के सदस्यों ने अलग-अलग बॉलीवुड कलाकारों के वेश में होली के गीतों पर नृत्य व डायलॉग प्रस्तुत करते हुए फूलों की होली खेली।

संस्था की अध्यक्ष जेसी स्मिता जैन ने बताया कि होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राखी जैन व विशेष अतिथि अंचल अध्यक्ष राजेश सराफ थे।गुलाल से तिलक व फूलों से अतिथियों के स्वागत के बाद स्मिता जैन ने स्वागत भाषण दिया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रीति देवांगन ने रि-मिक्स होली गीतों पर डांस प्रस्तुत किया। तो रीना अग्रवाल ने ‘मोहे रंग दो लाल…’, अनिता साँकर ने ‘गोली संग ग्वाला…’ तथा वर्षा गुप्ता व अनुपम गुप्ता ने राजेश खन्ना व आशा पारेश के गेटअप में ‘आज न छोड़ेंगे बस हमजोली…’ जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुती दी। साथ ही कार्यक्रम में दो पहचान अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।

नारी चरित्र को पुर्नजीवित करने वाली रंगर्मी ममता आहर जो कि 29 देशों की सांस्कृतिक यात्रा कर चुकी है। साथ ही नीधि पाण्डे जो कि अनेक तरह के फूलों की खेती करती है, को मुख्य अतिथि के हाथों पहचान अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में होली की अग्रिम बधाई देते हुए समारोह में शानदार नृत्यों की प्रस्तुति के लिए प्रतिभागियों की सराहना की।

इस अवसर पर जेसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों में कौशल गाँधी, अनुप मूंदड़ा, महेन्द्र जैन, मुकेश शाह, राजेन्द्र साँकर, कविता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सुमित्रा यादव, अनामिका चौबे, सरिता रेखानी, कीर्ति वासवाी, मनिष गुप्ता, राजेश सराफ, विनित शर्मा, सविता मोर्या, ज्योत्सना अग्रवाल, अनिता साँकर, कीर्ति देवाँगन, प्रीति देवाँगन, मेरी फ्रांसिस, रश्मि जैन, सौम्या जैन, वर्षा गुप्ता, अनुपम गुप्ता, निधि पांडे, शिल्पा मिश्रा, दीप शिखा तिवारी कमलजीत कौर उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन सचिव सविता मौर्या ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो