30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर कर रहा था नौकरी, RTI ने किया बड़ा खुलासा, FIR दर्ज

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना के आधार पर पुरानी बस्ती पुलिस ने उनके खिलाफ 420, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Raipur Crime News: नौकरी के लिए फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना के आधार पर पुरानी बस्ती पुलिस ने उनके खिलाफ 420, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पिछले दिनों न्यायालय ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन पुरानी बस्ती पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया था।

इसको लेकर पीडि़त दोबारा न्यायालय पहुंचा था। बता दें कि पत्रिका ने इस मामले को 24 सितंबर 2019 के अंक में प्रमुखता से छापा था। पुलिस के मुताबिक समाज कल्याण विभाग के ज्वाइंट डॉयरेक्टर पंकज कुमार वर्मा ने अपनी नौकरी ज्वाइनिंग के लिए इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड रूरल टेक्नोलॉजी इलाहाबाद का तीन वर्षीया फिजियोथैरेपी डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लगाया था। इस आधार पर उन्हें विभाग में नौकरी मिल गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा… तेज रफ़्तार ट्रक से टकराई यात्री बस, 7 के टूटे हाथ-पैर, मच गया हंगामा

आरटीआई से हुआ था खुलासा

सूचना के अधिकार (आरटीआई)के तहत खुलासा हुआ कि उन्होंने केवल दो साल तक इसकी पढ़ाई की थी। कोर्स पूरा नहीं किया था, जबकि छत्तीसगढ़ के समाज कल्याण विभाग में उन्होंने तीन साल पूरा होने का सर्टिफिकेट लगाया था। उन्होंने फिजियोथैरेपी का फर्जी डिप्लोमा सर्टिफिकेट लगाया था। इसका खुलासा होने पर थाने में शिकायत की गई। कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय में परिवाद दायर किया गया। सुनवाई के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट समीर कुजूर ने ज्वाइंट डॉयरेक्टर वर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश दिया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग